अज्ञात व्यक्ति के शव की नहीं हुई शिनाख्त, समाज सेवियो ने किया अंतिम संस्कार

Share
सिकंदराराऊ।  अज्ञात शव को एडीएचआर की देखरेख और समाजसेवी सुनीत आर्य के नेतृत्व में दाहसंस्कार किया गया जिसके दाहसंस्कार की व्यवस्था मे एडीएचआर के पदाधिकारी महेश चंद्र अग्रवाल व अभिषेक अग्रवाल का पूर्णरूपेण सहयोग रहा। कोतवाली सिकंदराराऊ के अन्तर्गत नगला गुलाबी के बराबर बंबा मे 65 वर्षीय व्यक्ति का शव दिनांक 16 मई को फसा हुआ मिला जिसने सफेद कुर्ता-तैमत पहन रखा था सीधे हाथ में काला धागा बधा था हाथ पर कुछ लिखा हुआ था जो पढा नहीं जा सका।  पुलिस द्वारा शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे रखा शव की शिनाख्त न होने के कारण शव को थाना पुलिस द्वारा लावारिस घोषित कर पोस्टमार्टम कराया गया उसके उपरांत पुलिस  द्वारा समाजसेवी सुनीत आर्य व प्रवीन वार्ष्णेय से शव के अंतिम संस्कार के लिए अनुरोध किया गया समाजसेवियों द्वारा उपरोक्त शव का हिंदू रीति रिवाज दाहसंस्कार किया। अंतिम संस्कार सुनील अग्रवाल अध्यक्ष निस्वार्थ सेवा संस्थान ,प्रवीन वार्ष्णेय राष्ट्रीय महासचिव एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स समाजसेवी सुनीत आर्या,आयोग दीपक ,बंटी भाई कपड़े वाले,साथ में अभिषेक अग्रवाल, महेश चंद्र अग्रवाल,रोमी ठाकुर,नीरज गोयल,कनज सारस्वत, निस्कर्ष  गर्ग ,रवि कुमार गुप्ता, हेडकांस्टेबल342 राजेश कुमार, पीआरडी5015 देवराज आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *