मिहींपुरवा/बहराइच l लोकसभा 56 बहराइच के 13 मई को मतदान से पूर्व भारत नेपाल सीमा पर वाहनों तथा पैदल आने-जाने वालों पर रोक लगा दी गई थी, जिससे की सीमा में प्रवेश कर अराजक तत्व मतदान में कोई गड़बड़ी न कर सके तथा शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हो l एसएसबी कमांडेंट कैलाश रमोला के द्वारा सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई थी लगातार गस्त जारी रही । 13 मई को शाम 6:00 बजे शांतिपूर्ण ढंग से पूरे क्षेत्र में मतदान संपन्न हो जाने पर भारत नेपाल सीमा पर आवागमन बहाल कर दिया गया l इस दौरान 72 घंटे की बंदी को समाप्त कर सुचार रूप से पूर्व की भांति आवागमन बहाल है l कमांडेंट कैलाश रमोला 59वी वाहिनी के नेतृत्व में आवागमन बंद एवं 72 घंटे के बाद शांतिपूर्वक मतदान समाप्त के बाद आवागमन चालू कर दिया गया है।