98.4 अंक पाकर सनबीम की छात्रा जागृति गुप्ता ने  जिले में किया टॉप 

Share
98.4 अंक पाकर सनबीम की छात्रा जागृति गुप्ता ने  जिले में किया टॉप
काका ग्रुप ऑफ कम्पनी के चेयरमैन यादवेंद्र राय काका ने जागृति गुप्ता को दी बधाई
स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत, प्रधानाचार्या ने दी सभी छात्र-छात्राओं को बधाई
भदोही। सनबीम स्कूल के छात्र-छात्राओं ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद सीबीएसई के 10 वीं की परीक्षा में अपने प्रतीभा का डंका बजवाया। इस परीक्षा में स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जागृति गुप्ता पुत्री नितिन गुप्ता व प्रमोद गुप्ता प्रमोद वस्त्रालय की नतिनी ने 98.4 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सनबीम स्कूल की छात्रा जागृति गुप्ता के जिले में प्रथम स्थान ग्रहण करने पर स्कूल में जश्न का माहौल रहा।  वहीं विद्यालय के निदेशक ललित बरनवाल, अभिषेक बरनवाल व प्रधानाचार्या किरन सिंह ने जागृति गुप्ता के जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने व जिले का नाम रौशन करने पर ढेर सारी बधाई दी गई तथा परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनको बधाई दी। इस मौके पर काका ग्रुप ऑफ कम्पनी के चेयरमैन यादवेंद्र राय काका ने जिले में प्रथम स्थान पाने वाली सनबीम स्कूल की छात्रा जागृति गुप्ता को बहोत-बहोत बधाई देते हुए कहा कि यह बड़े ही गर्व की बात है। श्री राय ने कहा किसी भी स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत आए यह  स्कूल के डिसिप्लिन और शिक्षा पर निर्भर करता है। कहा निःसन्देह सनबीम स्कूल में अच्छे संस्कार के साथ ही साथ अच्छी शिक्षा दी जाती है इसलिए तो सनबीम स्कूल की छात्रा जागृति गुप्ता जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल व माता- पिता तथा टीचर सहित जिले का नाम रौशन किया है। श्री राय ने जागृति गुप्ता के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामना एवं बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *