गर्मी में भी लगातार जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया जा रहा है- दीपक राठौर
ललितपुर- जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) रोजाना करा रही है जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है समिति की तरफ से अजय जैन ने किया 30वीं बार सतभैया परिवार के सदस्य के लिए रक्तदान। जिला चिकित्सालय में भर्ती सतभैया परिवार के सदस्य लक्ष्मी नारायण सतभैया जिन्हें हर महीने दो से तीन यूनिट ब्लड चढ़ता है। परिवार के सभी सदस्य ब्लड दे चुके थे और उनके परिवार में ब्लड देने वाला कोई नहीं था। मरीज के परिजन ने समिति के अध्यक्ष से कहा की हमारे मरीज को ब्लड की आवश्यकता है। समिति के अध्यक्ष ने इसकी सूचना समिति के सदस्यों को दी और समिति के सदस्य ने तुरंत अपने सहयोगी मित्र अजय जैन जी से संपर्क किया और कहा कि एक वृद्ध मरीज को ब्लड की तत्काल आवश्यकता है तो अजय जैन ने अपने सभी काम छोड़कर इस भीषण गर्मी में दोपहर करीब 2 बजे भीषण गर्मी, तेज धूप में ब्लड बैंक पहुंचकर सतभैया परिवार के सदस्य को रक्तदान करके मानवता की मिसाल पेश की। इससे पहले भी कई बार समिति की तरफ से सतभैया परिवार के इन्हीं मरीज को ब्लड उपलब्ध कराया गया। मरीज के पुत्र ने रक्तदाता अजय जैन का और समस्त जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर का धन्यवाद एवं साधुवाद किया और कहा कि आज आपने फिर से हमारे पिताजी के लिए ब्लड उपलब्ध कराया जिसके हम सदा आपके और आपकी समिति के आभारी रहेंगे। अजय जैन द्वारा रक्तदान करते समय जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के युवा नगर अध्यक्ष दीपक राठौर, कर्मचारी यूनियन के जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल रजक (पंचायत राज विभाग) चन्दन सिंह अहिरवार, बलराम राज, कृष्ण कुमार पांडे, ब्लड बैंक से हरिओम पटेरिया और अमित बाबू आदि मौजूद रहे।