वीपीएस के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय सहित परिवार जिले का नाम किया रोशन,विद्यालय परिवार ने माल्यार्पण सहित मिठाई खिलाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

Share

वीपीएस के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय सहित परिवार जिले का नाम किया रोशन,विद्यालय परिवार ने माल्यार्पण सहित मिठाई खिलाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
राजातालाब/-सीबीएसई शैक्षिक सत्र 2023-24 के दसवीं एवं बारहवीं का परीक्षा परिणाम वाराणसी पब्लिक स्कूल बंगालीपुर के  छात्र-छात्राओं के लिए बहुत सारी खुशियां लेकर आया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। कक्षा दसवीं की अंजली सिंह ने 93-2 प्रतिशत एवं ईवांश ने 92-4 प्रतिशत अंक तथा 12 वीं के गणित वर्ग से सत्यम सेठ ने 81 प्रतिशत जीव विज्ञान वर्ग से  श्रेया सिंह ने 92-2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।दसवीं की छात्रा इच्छा वर्मा एवं शिवांगी मिश्रा ने अंग्रेजी में 91 अंक अंकिता यादव हिंदी में 97 अंक गणित में आदर्श सिंह एवं अंजली सिंह 95 अंक तथा शाहबाज अली और दिव्यांका मिश्रा ने सामाजिक विज्ञान में 97 अंक और विज्ञान में ईवांश शिवांगी मिश्रा अंजली सिंह तथा नितेश सिंह ने 95 अंक तथा लकी ने कंप्यूटर में 97 अंक प्राप्त किया साथ ही 12 वीं से गणित वर्ग के सत्यम सेठ ने कम्प्युटर 90 अंक और भौतिक विज्ञान में अमन सिंह 92 अंक जीव विज्ञान वर्ग से श्रेया ने रसायन विज्ञान में 99 अंक अमन सिंह ने जीव विज्ञान में 97 अंक शिवांगी पाठक ने अंग्रेजी में 99 अंक शिवांगी पटेल ने हिंदी में 97 अंक प्राप्त किया।विद्यालय के प्रबंध तंत्र की ओर से निदेशक शशिकांत गुप्ता एवं रामानंद जायसवाल ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया एवं उनका उत्साहवर्धन किया।उपस्थित अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं को मिष्ठान खिलाकर बधाई दी गई।विद्यालय के प्रधानाचार्या शाश्वती शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए भविष्य में भी विद्यालय उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु निरंतर तत्पर रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *