महिला मास्टरमाइंड करवाती थी हेरोइन की सप्लाई
3 गिरफ्तार, नाबालिक हिरासत में, लाखों की हेरोइन मिली
सिविल लाइन थाना की पुलिस टीम ने ड्रग तस्करी के मामले में एक महिला मास्टरमाइंड के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिक को भी हिरासत में लिया है। इनके पास से आधा किलो से ज्यादा फाइन क्वालिटी की हीरोइन बरामद की गई है। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। डीसीपी मनोज कुमार मीणा के अनुसार गिरफ्तार महिला की पहचान नेहा उर्फ मोती के रूप में हुई है। यह पहले से दो मामले में शामिल रही है। जबकि इसके और साथियों की पहचान विल्सन जैक और आकाश के रूप में हुई है। यह दोनों मजनू का टीला इलाके के रहने वाले हैं। तीसरा नाबालिक की उम्र 15 साल है। पुलिस के अनुसार इनके बारे में एक इनफॉरमेशन पुलिस टीम को मिली थी। जिसके आधार पर एसीपी विनिता त्यागी की देखरेख में एसएचओ राजीव कुमार और चौकी इंचार्ज प्रवीण शर्मा की टीम ने पहले छापा मारकर दो लड़को को एक पार्क के बाहर संदिग्ध हालत में घूमते हुए पकड़ा था। फिर उन दोनों से पूछताछ की गई तो नेहा और आकाश के बारे में पुलिस को जानकारी मिली। जो वजीराबाद और झरोदा, बुराड़ी इलाके में सक्रिय थे। वहां से ही इनको हीरोइन की खेप इनको आगे सप्लाई करने के लिए उपलब्ध कराते थे। फिर पुलिस टीम ने वहां पर छापा मारा और नेहा के साथ आकाश को भी पकड़ा गया। वहां से काफी मात्रा में हीरोइन बरामद की गई। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि नाबालिक के खिलाफ जुवनाईल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।