एक बार फिर सीबीएससी के 10 वीं की परीक्षा में ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल का बजा डंका
स्कूल की छात्रा समृद्धि गुप्ता 96% अंक पाकर रचा इतिहास
स्कूल के चेयरमैन अब्दुल कादिर बाबू अंसारी ने सफल हुए सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की भदोही। ग्रीन व् पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद सीबीएसई के 10वीं व इंटर बोर्ड परीक्षा में अपने प्रतिभा का एक बार फिर डंका बजाया। हाईस्कूल बोर्ड और इंटर बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल जलालपुर भदोही में छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता को लेकर जमकर जश्न मनाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति रेनू बाला सिंह ने भी बोर्ड परीक्षा की सफलता को लेकर छात्रों को विद्यालय परिवार की ओर से बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। छात्रों को संबोधित करते हुए श्रीमती रेनू बाला सिंह ने कहा कि छात्रों की कठोर मेहनत और लगन से ही उन्हें यह सफलता मिली है। इंटर बोर्ड परीक्षा में आकर्ष जैस्वाल ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। 90.2 प्रतिशत अंकों के साथ लाइबा फ़िरोज़ स्कूल में दूसरे स्थान पर और 90 प्रतिशत अंकों के साथ प्राची व्यास विद्यालय में तीसरे स्थान पर रही। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर समृद्धि गुप्ता विद्यालय की टॉपर रही | 93.6 प्रतिशत अंकों के साथ ज़ोया रहमान खान ने दूसरा स्थान, 93.2 प्रतिशत अंकों के साथ अज़ीमा फातिमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन अब्दुल कादिर बाबू अंसारी ने सफलता प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।