सामान्य प्रेक्षक व पुलिस प्रेक्षक ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठकर 78-भदोही लोकसभा संसदीय क्षेत्र के तैयारियों का लिया आकलन

Share
सामान्य प्रेक्षक व पुलिस प्रेक्षक ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठकर 78-भदोही लोकसभा संसदीय क्षेत्र के तैयारियों का लिया आकलन
आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन करें सुनिश्चित- सामान्य प्रेक्षक बी जांन त्लंगतिनखुम
कानून व शान्तिव्यवस्था के आवरण में सम्पन्न होगा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024- पुलिस प्रेक्षक संध्या रानी मेहता
मा0 प्रेक्षकगणों को जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किये गये तैयारियों से कराया अवगत
भदोही। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 78-भदोही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त मा0 प्रेक्षक-सामान्य प्रेक्षक बी जांन त्लंगतिनखुम, आईएएस 2008 बैच, पुलिस प्रेक्षक संध्या रानी मेहता आईपीएस 2010 बैच द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन के साथ जनपद के समस्त तीनों सहायक रिटर्निग आफिसर सहित जनपद प्रयागराज के प्रतापपुर के एआरओ रमेश मौर्या, हण्डिया के प्रेम नारायण, क्षेत्राधिकारी हण्डिया पंकज लावानियॉ सहित जनपद के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर पावर प्वाईट परजटेशन के माध्यम से किये गये तैयारियों का समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। प्रेक्षक-सामान्य प्रेक्षक बी जांन त्लंगतिनखुम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के नियमों व निर्देशों के अनुसार एवं आदर्श आचार संहिता के आवरण में निर्वाचन को सम्पन्न कराना सभी अधिकारी/कर्मचारीगण सुनिश्चित करें। समय-समय पर दिये गये प्रशिक्षण व निर्देशों को गम्भीरता व सर्तकता के साथ समझें ताकि मतदान प्रक्रिया में कही कोई समस्या न आवे। उन्होंने सभी एआरओ को निर्देशित किया कि एक बार पुनः सभी बूथों का भ्रमण कर आधारभूत सुविधाएं जैसे पानी, पंखा, रोशनी, छायादार विश्राम स्थल, शौचालय, आदि को अवश्य सुनिश्चित कर ले।पुलिस प्रेक्षक संध्या रानी मेहता ने लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद भदोही के प्रयागराज के हण्डिया व प्रतापपुर क्षेत्र में कानून व शान्तिव्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन द्वारा लगाये गये पुलिस बलों की ड्यूटी, सीपीएमएफ आदि कानून व्यवस्था के विभिन्न बिन्दुओं की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि 78-भदोही लोकसभा क्षेत्र में कानून व्यवस्था के साये में सभी मतकेन्द्रो पर शान्तिपूर्ण वातावरण में मतदान कराना सुनिश्चित कराये। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह द्वारा 78-भदोही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर ध्यान आकर्षित कराया, बताया कि लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता की संख्या 2018135, कुल मतकेन्द्र 1169, कुल मतदेय स्थल 2084 है। जनपद में चिन्ह्ति बेवकास्टिंग मतदेय स्थल 626, मॉडल मतदेय स्थल 15, महिलाओं/युवाओं/दिव्यांगजन द्वारा संचालित मतदेय स्थलों की संख्या तीन-तीन है। जनपद में उड़नदस्ता की 09 टीम, स्थायी निगरानी की 09 टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक 03, वीडियो निगरानी 06 टीम, वीडियों अवलोकन 03, लेखा टीम 03, क्रियान्वित है। प्रयागराज प्रतापपुर व हण्डिया विधानसभा को लेकर कुल 18 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 172 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है। पिछले लोकसभा निर्वाचन में 54.63 मत पड़ा था। बिगत लोकसभा निर्वाचन में राज्य औसत के नीचे लो वोटर्स टर्न आउट बूथ की संख्या 933 थी। मतकार्मिकों/अधिकारियों के लिए टेªनिंग सेन्टर सेण्ट थॉमस स्कूल ज्ञानपुर है। कलेक्टेªट प्रागण से ही डिस्पैच व रिसिव सेन्टर है। जबकि जनपद प्रयागराज से परेड गाउन्ड से डिस्पैच सेन्टर रिसिव व काउन्टिग मुडेरा मण्डी में होगा। जनपद की सभी बूथों पर मिनिमम सुविधाओं को सुनिश्चित कर लिया गया है। कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कन्ट्रोल रूम में डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर, सी-विजिल, मीडिया प्रमाणन अनुवीक्षण समिति, कन्ट्रोल रूम को क्रियाशील किया गया है। प्रत्याशी द्वारा लिये जाने वाले सभी अनुमति हेतु एकल खिड़की व्यवस्था, परमिशन सेल संचालित है। पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र में कुल 53 वल्नरेबिल मतदान केन्द्र, 158 वल्नरेबिल मतदेय स्थल, वल्नरेबिलिटी मतदेय स्थलों में आने वाले गॉव/मजरो की संख्या 155, वल्नरेबिलिटी उत्पन्न करने वाले 205 व्यक्ति चिन्ह्ति, वल्नरेबिलिटी से 257 व्यक्ति प्रभावित हुए थे। आदर्श आचार संहिता के उल्लघन के दृष्टिगत पब्लिक प्रोपर्टी पर किये गये 2690 वॉल राइटिंग, 3342 बैनर, अदर 922, सहित कुल 11110 पर कार्यवाही हुई है। इसी  प्रकार कुल 3341 प्राईवेट प्रोपर्टी पर से उपर्युक्त सामग्री को हटाया गया है। स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने स्वीप के अन्तर्गत जनपद में क्रियान्वित किये गये मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों से अवगत कराया जैसे डीएम द्वारा तीन  बार बाईक रैली, भदोही बूथ सारथी एप्प, मतदाता शपथ-ई प्रमाण पत्र, अनुरोध भ्रमण कार्यक्रम, बुलावा टोली, ग्राम चौपाल, बाईक, स्कूटी रैली, 25 मई मतदान जरूरी का स्टीकर, स्कूल कालेजों में मतदान आधारित निबन्ध, भाषण, मेहदी, पोस्टर, रंगोली, आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 तेजवीर सिंह, सहायक रिटर्निग आफिसर, भदोही शिव प्रकाश यादव, औराई आकाश कुमार, ज्ञानपुर भानसिंह, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी भदोही, जनपद प्रयागराज के प्रतापपुर के एआरओ रमेश मौर्या, हण्डिया के प्रेम नारायण, क्षेत्राधिकारी हण्डिया पंकज लावानियॉ सहित जनपद के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *