मतदेय स्थलों पर आवश्यक मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु विधानसभावार समिति का किया गया गठन
सोनभद्र। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 तथा 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) उप निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मतदेय स्थलों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं, पानी, छाया, शेड, स्वास्थ्य सुविधा आदि उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित विधानसभाओं के उप जिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग आफिसर की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गयी है। उन्होंने बताया कि, समस्त उप जिलाधिकारी अध्यक्ष नामित किया गया है, जिनके द्वारा समिति के समस्त सदस्यों से समन्वय स्थापित कर सौंपे गये समस्त कार्यों को पूर्ण कराना है, इसी प्रकार से समस्त तहसीलदार को सदस्य नामित किया गया है, इन्हें आयेाग के मानक के अनुसार मतदान स्थलों का निर्माण कराना तथा मतदताओं की सुविधा हेतु प्रत्येक मतदेय स्थलों पर 10-10 कुर्सी तथा दरी की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गयी है। समस्त खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने विकास खण्ड क्षेत्र में प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर 02 घड़ो में ठण्डा पानी एवं छाया (न्यूनतम 5×5 मीटर क्षेत्रफल) की व्यवस्था कराना, जहॉ पर मतदाताओं की कतार लगेगी। सदस्य जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्र के 200 मीटर परिधि के अन्दर सफाई व्यवस्था, शौचालय की सफाई तथा पानी के टैंकरों की व्यवस्था किया जाना है। सदस्य समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने विकास खण्ड क्षेत्र में पोलिंग पार्टी को मिड-डे मिल रसोईयों के माध्यम से चाय-नाश्ते एवं भोजन इत्यादि की व्यवस्था पेमेण्ट बेसिस पर कराना सुनिश्चित करेंगें। सदस्य समस्त अधिशासी अधिकारी अपने-अपने निकाय क्षेत्र में सदस्य प्रत्येक मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि के अन्दर सफाई व्यवस्था एवं पेयजल, शौचालय एवं अन्य व्यवस्थाएं सही कराना सुनिश्चित करेंगें। उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्यों को पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारी पूर्णतः उत्तरदायी होगें तथा समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण कराकर 30 मई, 2024 तक जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।