मोटर साइकिल की डिग्गी से 10 हजार रुपये चोरी करने वाले चार शातिर चोर गिरफ्तार
कब्जे से चोरी के 10,000/- रुपये नकद (शत-प्रतिशत) व घटना में प्रयुक्त सलेरियो कार बरामद
सिंभावली
पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष शुभम ने जानकारी देते हुए बताया सिंभावली थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह उनकी टीम के द्वारा पीएनबी बैंक खुडलिया के पास खड़ी मोटरसाइकिल में से 10 हजार रुपए चोरी करने वाले गैंग को अल्प समय में गिरफ्तार किया अपराध की रोकथाम एवं चोरों/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा थाने मु0अ0सं0 120/24 धारा 379 भादवि का अल्प समय में सफल अनावरण करते हुए 04 शातिर चोरों को सिखैडा पुराना हाईवे से बजरंग प्रसाद मिश्र पुत्र राम लोचन स्थाई पता ग्राम इमलिया मिश्र थाना कोतवाली देहात जिला गोण्डा हाल पता म०न0 97 गली न0-13 नगली बिहार कालोनी नियर नगली डेरी थाना नजफगढ दक्षिण दिल्लीः पिन्टू पासवान पुत्र रघुवर निवासी ग्राम महादेवा थाना तरबगंज जिला गोण्डा। पवन पुत्र क्षेत्रपाल निवासी म0न0-डी-01 ब्लाक 16 हरफूल बिहार नजफगढ थाना नरहोला दक्षिणी दिल्ली। 4. निरंजन केसरी पुत्र राजेन्द्र ग्राम घाघरा थाना बखरी बाजार जिला बेगू सराय बिहार।गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी के 10,000/- रुपये नकद (शतप्रतिशत) व घटना में प्रयुक्त सलेरियो कार बरामद हुई है।गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके द्वारा बैंकों के आस-पास खड़े होकर बैंक से पैसा लेन-देन करने वाले भोले-भाले लोगों को चिन्हित कर उनके रुपये चोरी करने व बातों में उलझाकर टप्पेबाजी जैसी घटनाएं कारित की जाती