मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित हुआ रन फॉर वोट
कार्यक्रम नेपाल सीमा पर दौड़े हज़ारों धावक,,,
नानपारा/बहराइच l लोकसभा चुनाव में काम हो रहा मतदान प्रतिशत चिंता का विषय बना हुआ है हालांकि इस प्रतिशत को बढाने के लिए चुनाव आयोग के द्वारा देश मे नए नए प्रयास किये जा रहे हैं l इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी / बहराइच की डी एम मोनिका रानी ने नेपाल की सीमा पर एक सौ दस किलोमीटर का रन फॉर वोट कार्यक्रम शनिवार की सुबह आयोजित किया जिसके तहत हजारों ने प्रतिभाग कर सबसे पहले मतदान फिर जलपान का नारा दिया । जिलाधिकारी का ऐसा प्रयास आगामी लोकसभा चुनाव में होने वाली 13 तारीख को होने वाले मतदान में रंग ला सकता है l मतदान प्रतिशत बढ़ाने की पूरी उम्मीद है ।
आपको बता दें कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सीमा तक एक सौ दस किलोमीटर की दौड़ लगाई और सभी को जागरूक किया, नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र में आयोजित किये गए इस कार्यक्रम मे जिले के लाखों लोगों ने प्रतिभाग किया। शनिवार को सुबह-सुबह समस्त अधिकारी सआदत इंटर कॉलेज नानपारा पहुंचे जहां पर जिला अधिकारी की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।