छतारी पुलिस ने हत्या की घटना में संलिप्त,एक हत्यारोपी को किया गिरफ्तार कर भेजा जेल
डीके निगम
बुलंदशहर दिनांक 30.04.2024 को वादी रामगोपाल पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम सहार थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर द्वारा थाना छतारी पर सूचना दी कि दिनांक 29/30.04.2024 की रात्रि मे उसके भाई के लड़के निक्की उर्फ निक्की राघव निवासी ग्राम सहार थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर।
हाल पता- सैक्टर 85 याकूबपुर थाना फैज 2 नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर ने उसके पिता श्याम लाल की हत्या कर दी है। इस सम्बन्ध मे थाना छतारी पर मुअसं- 147/24 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना के क्रम में थाना छतारी पुलिस द्वारा घटना मे संलिप्त अभियुक्त निक्की को आज दिनांक 01.05.2024 को ग्राम सहार गेट के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना छतारी पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया गया कि उसके द्वारा मृतक श्याम लाल जोकि रिश्ते मे उसका बाबा लगता है, से एक लाख रूपये और जमीन की माँग की थी लेकिन बाबा ने जमीन व रूपये देने से मना कर दिया। इस बात को लेकर उसने अपने बाबा की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में भूपेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना छतारी उ0नि0 अशोक कुमार है0का0 राशिद अली , का0 हरिओम सिंह का0 दिनेश कुमार, का0 लोकेश कुमार आदि शामिल रहे।