कोतवाली नगर पुलिस ने बस स्टेण्ड पर बस की छत के ऊपर चढकर डांस करने और लोगों को परेशान कर रहे पाच युवकों को किया गिरफ्तार

Share
कोतवाली नगर पुलिस ने बस स्टेण्ड पर बस की छत के ऊपर चढकर डांस करने और लोगों को परेशान कर रहे पाच युवकों को किया गिरफ्तार
हाथरस। सोशल मीडिया के मध्यम से वायरल वीडियो संज्ञान में आया था, जिसमे कुछ व्यक्ति बस स्टेण्ड के पास रोडवेज बस रूकवाकर के उसके ऊपर (बस की छत पर) चढ़कर उत्पाद मचाते हुए डांस, झगडा फसाद कर रहे है, और आने जाने वाले लोगों को परेशान कर रहे है ।  पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा वीडियों मे दिख रहे व्यक्तियों की पहचान कर तत्काल गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वायरल वीडिय़ों मे दिख रहे पांच आरोपियों को रोडवेज बस स्टैण्ड, तालाब चौराहा से गिरफ्तार किया गया । जिनके नाम शिवम पुत्र अनिल कुमार निवासी नगला अलगर्जी थाना हाथरस गेट, सतेन्द्र पुत्र सीताराम निवासी नगला कुवरजी थाना हाथरस गेट, योगेश पुत्र श्रीराम निवासी नगला कुवरजी थाना हाथरस गेट, महेश पुत्र रामवीर निवासी नाई का नगला थाना कोतवाली नगर, रजनी कान्त पुत्र मनोज कुमार निवासी लाला का नगला थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस है। उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह थाना कोतवाली नगर मय टीम जनपद हाथरस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *