जनपद में सभी 546 ग्राम पंचायतों में आयोजित हुआ चुनावी पाठशाला

Share
जनपद में सभी 546 ग्राम पंचायतों में आयोजित हुआ चुनावी पाठशाला
मतदाताओं को जागृत करने में सफल रहा स्वीप नवाचार पहल चुनावी पाठशाला
भदोही। लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह द्वारा मतदाता जागरूकता के विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। नवाचार की उसी दिशा में आज के महत्वपूर्ण पहल जनपद के समस्त 546 ग्राम पंचायतों में एक साथ सुबह 10 बजे से चुनावी पाठशाला का सफल आयोजन हुआ। स्वीप नवाचार जागरूकता कार्यक्रमों के अंतर्गत ‘‘चुनावी पाठशाला’’ की रूपरेखा पर व्यापक प्रकाश डालते हुए स्वीप प्रभारी ने बताया कि आज प्रातः 10 बजे से पूरे जनपद में सभी मतदान केन्द्रो पर एक साथ चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त मतदाता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पंचायत सहायक, रोजगार सहायक, सचिव, बीएलओ, लेखपाल, आगनबाड़ी कार्यक्रत्री, एनएएम, युवक मंगल दल, महिला समूहो के पदाधिकारी, एवं विद्यालय के अध्यापक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेे तथा सभी मतदाताओं को कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए जिम्मेदार भी रहे। ग्राम पंचायतों में स्थित बूथों पर कार्यक्रम के पर्यवेक्षण हेतु सभी अधिकारियों को ग्राम पंचायत कलस्टर वार नामित किया गया था। इस पाठशाला में समस्त मतदाताओं का नाम उपस्थित लोंगों के सामने पढ़कर सुनाया गया। ऐसे मतदाता जो जनपद के बाहर है उन्हें पाठशाला से ही फोन कर 25 मई को मतदान करने हेतु आमंत्रित किया गया, तथा ऐसे लोग शादी विवाह में प्रतिभाग करने हेतु गॉव में आये हुए है उन्हें चुनाव तक रूकने हेतु अनुरोध भी किया गया। गॉव में अनुरोध भ्रमण यात्रा भी निकाली गई। कुल मिलाकर चुनावी पाठशाला का उद्देश्य अपने में सफल रहा जिसके माध्यम से मतदाताओं को 25 मई को मतदान करने हेतु जागृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *