हिंदुआरी ओवर ब्रिज के पास हाईवे पर खराब हुई रोडवेज बस, यात्रियों ने किया हंगामा

Share
हिंदुआरी ओवर ब्रिज के पास हाईवे पर खराब हुई रोडवेज बस, यात्रियों ने किया हंगामा
सोनभद्र। सोनभद्र से जा रही रोडवेज बस हिंदुआरी ओवर ब्रिज के पास हाईवे पर खराब हो गई। भीषण गर्मी से परेशान यात्रियों ने कुछ समय के लिए हंगामा किया। पीछे से आ रहीं रोडवेज की दूसरी बसों से यात्रियों को रवाना किया गया। लोकसभा चुनाव के चलते सोनभद्र डिपो से 15 बसें दूसरे चरण के चुनाव के लिए भेजी गई हैं। इधर सोनभद्र में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रोडवेज की पुरानी बसों को सड़क पर दौड़ाया जा रहा है। रविवार को सोनभद्र डिपो की रोडवेज बस करीब 40 यात्री लेकर वाराणसी के लिए रवाना हुई। करीब 6 किलोमीटर दूरी तय करने के बाद दोपहर करीब 1 बजे हिंदूआरी के पास वाराणसी शक्तिनगर हाईवे पर बंद हो गई। तकनीकी दिक्कत के कारण यह दुश्वारी हुई। काफी देर तक बस को दुरुस्त करने के लिए डिपो से कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा। इस पर आश्वासन के चलते भीषण गर्मी में बस में बैठे यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने हंगामा करना शुरू किया और परिचालक से अपने रुपये वापस मांगने शुरू कर दिए। वहीं, यात्रियों का कहना था कि, टिकट के पूरे रुपये दे चुके हैं तो सुविधा की कोई व्यवस्था नही मिलना गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *