ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी व राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों की मौजूदगी में संपन्न

Share
ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी व राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों की मौजूदगी में संपन्न
टी 0बी 0लाल
बलरामपुर/लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 को स्वतंत्र , निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने तथा भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में जिला निर्वाचन अधिकारी  अरविंद सिंह एवं मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो की  मौजूदगी में संपन्न हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद के कुल चारो विधानसभा में स्थित 1723 बूथ के सापेक्ष सी०यू० व बू०यू०(ईवीएम) का 125 प्रतिशत तथा वीवीपैट का 136 प्रतिशत का प्रथम रेंडमाइजेशन मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो की  मौजूदगी में आज किया गया। प्रथम रेंडमाइजेशन के उपरांत ईवीएम एवं वीवीपैट का विधानसभा निर्धारण हो गया हैं। प्रथम रेंडमाइजेशन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के सभी प्रश्नों का अच्छी तरह से समाधान किया । राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि पूरी तरह से संतुष्ट रहे एवं सभी से पूरी संतुष्टि पर प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार,अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रमोद तिवारी,समस्त एसडीएम/एआरओ,डीपीआरओ/प्रभारी अधिकारी ईवीएम एवं वीवी पैट , समस्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *