देश व प्रदेशवासियों से 2024 लोकसभा के चुनाव में मतदान करने की अपील
हापुड़/अमरोहा
समाजसेवी जिया परवेज ने देश व प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा 2024 के लोकसभा चुनाव में देश व प्रदेश वासी संपूर्ण मतदान करें! महिला पुरुषों युवाओं से अपील करते हुए समाज सेवी जिया परवेज वैट ने कहां देश में समाज को प्रगति के पथ पर लाने के लिए अपना अपने अधिकार मत का प्रयोग जरूर करें प्रत्येक मतदाता को देश की सरकार चुनने का अधिकार होता है देश के मतदाता सरकार चुनकर देश का भविष्य करते हैं! विश्व की सबसे बड़ी लोकतंत्र की सरकार बनती है बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने महिलाओं आदिवासियों दलितों पिछड़ों को मतदान का अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया बाबा साहब ने संविधान लिखकर सबको एक समान मतदान का अधिकार दिया राजा और रंक की वोट का एक समान अधिकार दिया बाबा साहब ने कहां पहले राजा रानी के पेट से पैदा हुआ करते थे, बाबा साहब के द्वारा दिए गए संविधान में मतदान का अधिकार जाय ना जाने दे मतदान जरूर करें !