हज यात्रा तैयारी कार्यक्रम एएमयू के कनैडी हाल ऑडिटोरियम में

Share
हज यात्रा तैयारी कार्यक्रम एएमयू के कनैडी हाल ऑडिटोरियम में
कनैडी हाल के बड़े पर्दे पर चित्र एवं चलचित्र के माध्यम से करायी जाएगी तैयारी
हज वेलफेयर सोसाइटी ऑफ इंडिया के सहयोग से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कल्चरल एजुकेशन सेंटर द्वारा आगामी 20 अप्रैल 2024 को प्रातः 9:00 बजे से एएमयू स्थित कनैडी  हॉल ऑडिटोरियम  के बड़े पर्दे पर प्रोजेक्टर के माध्यम से अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हज तीर्थ यात्रा के समय मक्का एवं मदीना के पूर्व समन्वयक अलहाज मोहसिन खान द्वारा आधुनिक तकनीक से तैयार किए गए हज तीर्थ की तैयारी के संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे । कार्यक्रम आयोजक हाजी तौफीक अहमद खान ने *हज तैयारी कार्यक्रम* के सम्बन्ध में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि  हज यात्रा के समय दूसरे देश के भारतीय समझौते वाला कानून, अरबी भाषा की परेशानी से बचाव, हज के समय की सावधानियां, हवाई जहाज की यात्रा के समय की सावधानियां और उसका समाधान विधि , मक्का और मदीना शहर में रुकने के समय की सावधानियां और समाधान , एयरपोर्ट से तीर्थ स्थल तक जाने में होने वाली परेशानियों से बचाव । जैसे विषयों पर चित्र एवं चलचित्र के माध्यम से सऊदी कानून एवं धार्मिक नियम के अनुसार हज तीर्थ यात्रियों की तैयारी करायी जाएगी । इसी के साथ तीर्थ यात्रा के समय शारीरिक रूप से फिट रहने हेतु शारीरिक क्षमता के अनुसार व्यायाम की जानकारी ,शारीरिक थकान से बचाव एवं उसके उपाय, हज के समय और उसके पहले ली जाने वाली संतुलित आहार , दवाओं का सेवन ,  आदि सैकड़ो महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी । कार्यक्रम में कनैडी हॉल ऑडिटोरियम में हज यात्री महिलाओं के बैठने की व्यवस्था अलग से की गई है तथा वरिष्ठ नागरिक एवं ग्रामीण आँचल के कम पढ़े लिखे हज यात्रियों को आसान भाषा में अलग से हज की तैयारी कराई जाएगी । एएमयू जी ई सी के समन्वयक प्रोफेसर एफ .एस शीरानी ने *हज यात्रा तैयारी कार्यक्रम* में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि हज यात्रा के समय पासपोर्ट, भारतीय रुपए को सऊदी करेंसी में बदलने का तरीका ,हज यात्रा में कौन-कौन से आवश्यक सामान , जैसी छोटे-छोटे बिंदुओं पर जानकारी विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की जाएगी । *हज ट्रेंनिंग कैंप में विशेष रूप से टीकाकरण एवं धार्मिक अनुष्ठान के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है परंतु इस कार्यक्रम के माध्यम से हज यात्रा के समय होने वाली परेशानियों से बचाव हेतु सेवा भाव से पहले से जानकारी प्रदान की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *