राम के नाम में डूबा रहा ग्रामीण क्षेत्र जगह जगह पर निकली गई शोभायात्रा,महिलाओ ने गुलाब की पंखुड़ियो से राम भक्तो का किया स्वागत
रिपोर्ट अजय कुमार तिवारी
राजातालाब/-अयोध्या में पाँच सौ वर्षों के कठिन संघर्ष के बाद श्री राम जी के मूर्ति के प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अखिल भारतीय हिन्दू योद्धा मंच के नेतृत्व में बुधवार रामनवमी को सुबह ग्यारह बजे नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें मातृशक्ति बहनें,नगरवासी-क्षेत्रवासी एवं नगर के सभी व्यापारी बंधु उपस्थित रहें। शोभायात्रा पूरे नगर में बड़े ही हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ निकाली गई।इस शोभायात्रा में नगर के लोग जश्न में डूबे रहें और पूरा नगर जय श्री राम के उद्घोष से गूँज उठा।वही महिलाओ ने छतों पे गुलाब की पंखुड़ियां से राम भक्तों का स्वागत करती रही और जगह-जगह पर राम भक्तों को जलपान करते जय श्री राम का नारे लगाते रहे है।वहीं सुरक्षा को लेकर महिला एनसीसी सहित स्थानीय प्रशासन मौजूद रहे।शोभा यात्रा गंगापुर,राजातालाब,जक्खिनी,लो