संगीन मामलों में 9 साल से अधिक की अवधि से पुलिस गिरफ्त  से फरार चल रहे तीन आरोपियों को अवैध हथियारों सहित दबोचा

Share
संगीन मामलों में 9 साल से अधिक की अवधि से पुलिस गिरफ्त  से फरार चल रहे तीन आरोपियों को अवैध हथियारों सहित दबोचा
आरोपियों पर दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा में गोकशी, जानलेवा जैसे 8 संगीन मामले हैं दर्ज, अधिकतर मामलों में आरोपी हैं भगोड़ा करार।*
पहल टूडे रतन सिंह
पलवल। क्राइम ब्रांच हथीन इंचार्ज उप निरीक्षक दीपक गुलिया की टीम ने दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा में गोकशी, जानलेवा जैसे संगीन मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे तीन आरोपियों को अवैध हथियारों सहित धर दबोचने में सफलता हासिल की है । क्राइम ब्रांच हथीन इंचार्ज उप निरीक्षक दीपक गुलिया के अनुसार स्टॉफ में तैनात सहायक उप निरीक्षक उपदेश टीम के साथ थाना शहर पलवल क्षेत्र अंतर्गत गस्त पड़ताल पर  हथीन मोड पलवल पर मौजूद था कि मुखबिर ने सूचना दी कि  इस्लामवादी मोहल्ला उटावड निवासी चार युवक गऊ कसी का धंधा करते है और अपने पास अवैध हथियार रखते है जो आज भी एक सफेद रंग कि क्रेएटा कार मे सवार होकर अवैध हथियार सहित गायों कि तलास मे ओमेक्स सिटी पलवल के पिछे गन्दे नाले के पास घुम रहे है। सूचना के आधार पर टीम ने दिल्ली मथुरा रोड पलवल गंदा नाला के पास नाका बन्दी शुरू की तो करीब 30 मिनट बाद गन्दा नाला के रास्ते से एक सफेद रंग कि कार आती दिखाई दी जो पास आने पर टीम ने कार को एक दम चारो तरफ से घेराबन्दी कि जो क्रेएटा कार मे सवार चारो व्यक्ति एक दम से गाडी रोककर भागने लगे जो एक शक्श ने कहा कि गोली मारो तो दो युवकों ने पुलिस कर्मियों पर जान से मारने कि नियत से सिधा फायर किया  जिनसे कर्मचारी बाल-बाल बचे। टीम द्वारा चारो व्यक्तियो को काबू करते समय सभी व्यक्ति गन्दे नाले के अन्दर कुद गये जिनको पकड़ने कि कोशिश कि तो एक व्यक्ति नाला पार करके मौका से भाग गया जिसके पास भी अवैध हथियार था व तीन व्यक्तियो को गन्दे नाले के अन्दर से काफी मस्कत से बाहर निकालकर काबू किया। जिनमे एक शक्श से एक देशी कट्टा मिला जिसको चैक किया तो कट्टा के अन्दर खाली खोल मिला व पहनी पेन्ट जेब से चार जिन्दा रोंद मिले। बरामद गाडी क्रेएटा पर आगे पीछे कोई नम्बर नही था। अवैध हथियार वा गाडी को कब्जा पुलिस मे लिया गया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से सीधा फायर करने व अवैध हथियार रखने पर आईपीसी एवं शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया। प्रभारी क्राइम ब्रांच हथीन ने आगे बतलाया कि गिरफ्तार की गई तीनों आरोपियों का जब आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया तो तीनों ही आरोपी दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा में गोकशी, जानलेवा जैसे संगीन 8 मामलों में लंबे समय से फरार चले होने पाये गये तथा अधिकतर मामलों में भगोड़ा करार होने पाये। आरोपियों के खिलाफ सबसे पुराना मामला वर्ष 2015 का राजस्थान में दर्ज है। आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना संबंधित पुलिस को अलग से भी दी गई है। आरोपियों को आज पेश अदालत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *