अम्बेडकर बालिका समिति सुनपता के तत्वाधान में बाबा साहेब की जयंती मनायी
डॉ० भीमराव अम्बेडकर जयंती के मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं को किया गया सम्मानित
पहल टुडे, सतवेन्दर सिंह गुजराल
नहटौर।डॉ० भीमराव अम्बेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सुरेन्द्र सिंह, डॉ० टीकम सिंह, संजीव कुमार, रिंकी एवं ईश्वर चौधरी ने संयुक्त रूप से बाबा साहेब के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पितकर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों सहित अन्य अतिथियों का पुष्प माला एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि संजीव कुमार ने डॉ० भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनके संघर्ष के विषय में विस्तार से बताया। तथा डॉ० टीकम सिंह ने बाबा साहेब के शिक्षित बनो, संगठित रहो नारे पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।पंचायत सहायक शिवम् कुमार ने शिक्षा के महत्व को समझाते हुए कृष्णा ग्रुप ऑफ साइंस एण्ड इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी बिजनौर में समाज कार्य विभाग की छात्रा रिंकी के ग्राम पंचायत सुनपता में “क्षय रोग उन्मूलन” विषय पर शोध कार्य करने और ग्रामीणों को क्षय रोग के प्रति जागरूक करने पर प्रशंसा व्यक्त की। ग्राम प्रधान सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि छात्रा रिंकी समाज कार्य के प्रति समर्पण, नारी शक्ति और युवा पीढ़ी के लिए एक प्ररेणा है।
डॉ० भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह के अवसर पर ग्राम पंचायत सुनपता ने सराहनीय कार्य के लिए शोधकत्री रिंकी और निर्देशक गोपाल स्वरूप सिंह को “सुनपता ग्राम गौरव सम्मान” प्रशस्ति पत्र एवं अतिथि सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। छात्रा रिंकी ने नारी शिक्षा के महत्व को समझाते हुये बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक किया और क्षय रोग के विषय में ग्रामीणो को महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर अम्बेडकर बालिका समिति के सभी सदस्यों को मैडल एवं पाट्य पाठय सामग्री देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सफल बनाने में स्वाति, प्रियांशी, यश, आर्यन, अमन कुमार, मीरा, भीम सिहं एवं सीताराम आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।