मतदान पूर्व की तैयारियों पर हुआ मंथन

Share

मतदान पूर्व की तैयारियों पर हुआ मंथन
सामान्य प्रेक्षक व पुलिस प्रेक्षकों ने जानी अब तक की तैयारियाँ
बालाघाट। आम लोकसभा निर्वाचन-2024 अब अपने अंतिम सप्ताह में पहुँच गया है। इसके बाद कि तैयारियों और अब तक किये गए कार्यो की समीक्षा के लिए गत दिवस गुरुवार को कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री शुभकरण सिंह व पुलिस प्रेक्षक विकास वैभव ने भी जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा अब तक किये गए कार्यो के बारे में जाना। बैठक के दौरान ईवीएम के सम्बंध में नोडल अधिकारी मनोज धुर्वे ने बताया कि दो दिनों में ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग की गई है। खराब मशीनों को अलग कर सी-स्ट्रांग रूम में राजनीतिक दलों की उपस्थिति में जमा भी कराया गया है। मेन पॉवर नोडल अधिकारी पीएन चतुवेर्दी ने बताया कि 1675 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों का गठन कर लिया गया है। आयोग के निदेर्शानुसार मतदान केंद्र आवंटन के लिए दलों का रेंडमाइजेशन शेष है। जिले में 24 पिंक बूथ, 733 महिला-पुरुष (मिक्स बूथ) 168 रिजर्व पोलिंग पार्टी और 591 क्रिटिकल बूथ बनाए गए है। इसके अलावा पोस्टल बैलेट और चलित मतदान केंद्रों के माध्यम से हुए मतदान की जानकारियां ली गई। इसके अलावा मतदान केंद्रों पर 100 प्रतिशत व्हीलचेयर की उपलब्धता के सम्बंध में जिला पंचायत सीईओ डीएस रणदा ने जानकारी दी। परिवहन के सम्बंध बसों में समय से पूर्व जीपीएस लगाने की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मिश्रा ने दिए। जबकि सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को ईवीएम मशीनों के अलावा अन्य सामग्री जैसे अमिट स्याही, विभिन्न लिफाफे,थैलियां, पिन इत्यादि को 17 से विधानसभा वार अलग-अलग करने के निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने फोर्स डिप्लॉयमेंट का प्लान प्रस्तुत किया। बताया गया कि बीएसएफ, सीआरपीएफ व आईटीबीपी का फोर्स उपलब्ध हो गया है। एसपी सौरभ ने कहा भी बल भी भारी संख्या में प्राप्त हुआ है। उनका उपयोग दुरुस्थ क्षेत्रो में स्थित मतदान केंद्र के हिसाब से किया जाएगा। साथ ही इस बार मेडिकल टीमों को अपडेट और दुरुस्थ क्षेत्रों में विशेष चोंकन्ना रहने के निर्देश दिए गए है। इसके लिए पृथक से मेडिकल विभाग के साथ बैठक कर प्लान बनाया जाएगा। ज्ञात हो कि बालाघाट को एयर एम्बुलेंस भी आयोग द्वारा प्रदाय की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *