शबे कद्र की रात हुफ्फाज़ो ने पढ़ा  क़ुरआने पाक को मुकम्मल

Share
शबे कद्र की रात हुफ्फाज़ो ने पढ़ा  क़ुरआने पाक को मुकम्मल
हुफ्फाज़ो के सर इमामा शरीफ बांध कर विधायक ज़ाहिद बेग, आरिफ सिद्दीकी मुशीर इकबाल व सैफी बेग ने की हौसला अफजाई
शबे कद्र की रात हुफ्फाज़ो की अंजुमन में विधायक ज़ाहिद बेग, आरिफ सिद्दीकी, मुशीर इकबाल व सैफी बेग का हुआ रस्मे इमामा शरीफ
 आफताब अंसारी
भदोही। रमज़ान शरीफ की 29 वीं शब, शबे क़द्र की रात सबीना की विशेष नमाज़ मोहल्ला जमुंद कुजराने वाली मस्जिद में अदा की गयी जिसमे हुफ़्फ़ाज़-ए-कराम ने पूरी रात खड़े होकर अपने रब की बारगाह मे क़ुरआने हकीम को पढ़ा। वहीं विधायक ज़ाहिद बेग, सपा प्रदेश सचिव आरिफ सिद्दीकी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुशीर इकबाल व सैफी बेग हुफ्फाज़ो की अंजुमन में बैठ कर फैज़ियाब हो रहे थे। वहीं हाफिजों ने विधायक ज़ाहिद बेग, आरिफ सिद्दीकी, मुशीर इकबाल व सैफी बेग को दुआओं से नवाजते हुए अमन और शान्ति का पैकर बताते हुए एमामा शरीफ बांधा तो श्री बेग श्री सिद्दीकी, श्री इकबाल व सैफी बेग के आँखों से आंसू छलक पड़े और यह फख्र करने लगे की अल्लाह ने हमें हाफ़िज़े क़ुरआन के हाथो एमामा शरीफ बंधवा कर हूफ्फ़ाज़ो की अंजुमन मे बैठने की तौफ़ीक़ अता फ़रमाई। श्री बेग, श्री सिद्दीकी, श्री इकबाल व सैफी बेग के दिल मे यही बातें मौजें मार रही थी की ऐ मेरे अहकमुल हाकेमीन हमें ये मौक़ा बार-बार मिले और मैं हूफ्फाज़-ए-कराम की अंजुमन मे बैठने का शरफ हासिल करता रहूं। श्री बेग, श्री सिद्दीकी,श्री इकबाल व सैफी बेग एक तरफ ये फख्र कर रहे थे की अल्लाह ने मेरे शहर मे अनगिनत हाफिज़े क़ुरआन पैदा किया है तो दूसरी तरफ हुफ़्फ़ाज़-ए-कराम के ख़िदमत करने का जज़्बा बेक़रार कर रहा था। उन्होंने कहा दुनिया में जिसने आलिमे दिन व हाफिज़े क़ुरआन की ख़िदमत की और उनके साथ बैठा तो कल मैदाने महशर में परवरदिगार इन्हें इतना अख्तियार देगा की जो शख्स इनके साथ रहने वाले या ख़िदमत करने वाले होंगे वे सभी लोग हुफ्फ़ाज़-ए-कराम की जमाअतो में शामिल नज़र आएंगे बल्कि ये हाफिज़े क़ुरआन उन्हें भी जन्नत मे ले जाने के लिए परवरदिगार से पुकार उठेंगे और कहेंगे ऐ मेरे रब दुनिया मे ये शख्स हूफ्फाजो के संग बैठ कर ख़िदमत किया करता था। ऐ रब्बे क़ायनात इसे तू मेरे साथ जन्नत मे जाने दे। बेशक परवरदिगार हूफ्फ़ाज़ों के संग उस शख्स को जन्नत मे दाखिल फरमा देगा। इस मौके पर उस्तादुल हूफ्फाज़ काजी-ए-शहर अल्हाज हाफ़िज़ परवेज उर्फ अच्छे मियां, उस्तादुल हुफ्फाज हाफिज अशफाक रब्बानी, मौलाना हाफिज अरफ़ात हुसैन मिस्बाही, हाफिज अली रजा, हाफ़िज़ आबिद हुसैन, हाफ़िज़ शाह आलम, हाफिज रइस, हाफिज अब्दुल्लाह, हाफ़िज़ अब्दुल माबूद, हाफ़िज़ दानिश, हाफ़िज़ इमरान, हाफिज अल्तमश, हाफिज रिज़वान, हाफिज शहजाद, हफीज नुरैन, हाफिज अयान, हाजी शहजादे खां, खान ट्रेवल्स के मालिक इदरीस खां, हाजी मुमताज़ अहमद राइन, हाजी अब्दुल मजीद मंसूरी, हैदर अली राईन, रियाज़ उर्फ लल्लन खां, शकील खां, तनवीर खां, मुस्तफ़ा उर्फ कल्लू खां, वरिष्ठ पत्रकार हाजी आज़ाद खां बापू, वरिष्ठ पत्रकार कैसर परवेज, शमसुद्दीन वारसी मुन्ना, आफताब अंसारी, सैफ खां, सैयद नासिर हुसैन, राशिद खां, जुनेद खां, इश्तियाक अंसारी, इलियास खां, इरशाद अंसारी, अकबर अली बल्ला, बाबू राईन, नूर मोहम्मद, ताहिर अंसारी, फैसल अंसारी, अरशद अंसारी, लारैब खां, दानिश उर्फ विक्की खां आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *