मंडलीय व्यायाम शिक्षकों तथा मंडलीय क्रीड़ा सचिव की बैठक संपन्न
गोंडा। शिक्षा निदेशक माध्यमिक कैंप कार्यालय 18 पार्क रोड लखनऊ पर प्रदेश के समस्त मंडलों के मंडलीय व्यायाम शिक्षकों तथा मंडलीय क्रीड़ा सचिव की बैठक शिक्षा निदेशक डा. महेंद्र देव की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।जिसमें राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के स्थल और समय का निर्धारण तथा योजनाओं को सुचारू और व्यवस्थित ढंग से क्रियान्वित करने तथा राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने पर चर्चा /कार्यशाला आयोजित हुई । मंडलों को राज्य क्रीड़ा संस्थान द्वारा पर्यवेक्षकों द्वारा भ्रमण कर संसाधनों को देखते हुए खेलकूद प्रतियोगिताओं को संपन्न करने के संबंध में निर्णय लिए जाएंगे। देवीपाटन मंडल से संजय सिंह मंडलीय व्यायाम शिक्षक तथा श्वेता मिश्रा मंडलीय कीड़ा सचिव ने बैठक मे प्रतिभाग किया।