इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी  दीपक सैनी के जन संपर्क अभियान से एनडीए गठबंधन में मची खलबली

Share
इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी  दीपक सैनी के जन संपर्क अभियान से एनडीए गठबंधन में मची खलबली
पहल टुडे, सतवेन्दर सिंह गुजराल
बिजनौर।  सपा प्रत्याशी दीपक सैनी ने क्षेत्र के दर्जनों गांवों का तूफानी दौराकर मत दाताओं से वोट और सपोर्ट की अपील की।
सपा प्रत्याशी दीपक स़ैनी ने लोकसभा क्षेत्र के ग्राम खेड़की, इस्लामपुर दास, झकड़ी, धर्मनगरी, चंदपुरी, छोटा इटावा, घासीवाला, बड़ा इटावा, मैदावाला भूरानंदीपुर, काजीवाला, शादीपुर, बादशाहपुर, नारोलापुर, धारुवाला, बाखरपुर, मंडावली, चंदपुरा, सेवारामपुर, मुकदरा, बडकला, ब्रह्मपुरी, रहीमपुर, टिकोपुर, मुस्तफाबाद एवं तीमरपुर आदि में भ्रमण कर जनसम्पर्क किया। इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी का क्षेत्र में सर्व समाज के लोगों ने भव्य स्वागत कर लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीत दिलाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *