सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के सम्मान में किया गया विदाई समारोह का आयोजन।
डीके निगम
बुलंदशहर जनपद से सेवानिवृत्त दो पुलिसकर्मी उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार डायल-112, मुख्य आरक्षी स0पु0 सौलाल पुलिस लाइन सेवानिवृत्त हुए। जनपद में तैनात रहे इन पुलिसकर्मियों के सम्मान में रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सहायक पुलिस अधीक्षक राजकुमार मीना द्वारा ऐच्छिक,अधिवर्षता आयु पूरी करने के उपरान्त सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को पूरे सम्मान के साथ शॉल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र एवं उपहार प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी।