लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु बनाए गए कंट्रोल रूम 24 घंटे रहें संचालित- जिला निर्वाचन अधिकारी

Share
लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु बनाए गए कंट्रोल रूम 24 घंटे रहें संचालित- जिला निर्वाचन अधिकारी
लोक सभा सामान्य निर्वाचन हेतु बनाये गये कन्ट्रोल रूम सी0विजिल ऐप एम0सी0एम0सी0 शिकायत प्रकोष्ठ का डी एम ने किया औचक निरीक्षण
सी0विजिल ऐप के माध्यम से एफ0एस0टी0 टीम से वीडियो कालिंग के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकेशन का लिया जायजा।
सोनभद्र। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने बुद्धवार को लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 हेतु बनाये गये कन्ट्रोल सी0सिविजल ऐप, मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मानीटरिंग कमेटी एम0सी0एम0सी0, शिकायत प्रकोष्ठ कक्ष का निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सी0विजिल ऐप के माध्यम से एफ0एस0टी0 टीम द्वितीय दुद्धी से वीडियो कालिंग के माध्यम से टीम के लोकेशन का जायजा लिये और एफ0एस0टी0 टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि, टीमें निरन्तर भ्रमणशील रहते हुए अपनी लोकेशन पर उपस्थित रहते हुए जाॅच की कार्यवाही सुनिश्चित करें और एफ0एस0टी0 टीमों के भ्रमण के लोकेशन का प्रतिदिन जायजा लिया जाये। इस दौरान डी एम ने मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मानीटरिंग कमेटी कक्ष का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि, समाचार पत्रों में निर्वाचन से सम्बन्धित प्रकाशित होने वाली खबरों की निरन्तर निगरानी की जाये एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया पर भी संचालित खबरों का निरन्तर अवलोकन किया जाये, किसी पार्टी या व्यक्ति के पक्ष में यदि कोई खबरे बिना अनुमति के प्रकाशित होती हैं, तो उसे तत्काल संज्ञान में लेकर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने शिकायत प्रकोष्ठ द्वारा प्राप्त हो रही शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित अधिकारी से जानकारी प्राप्त की और निर्देशित करते हुए कहा कि, निर्वाचन के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में किया जाना सुनिश्चित किया जाये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगरूप पटेल, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री गिरिजा शंकर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री अनिल कुमार गुप्ता, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *