1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान
पंकज मिश्र
महराजगंज तराई (बलरामपुर) /एक से 30 अप्रैल तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह और दस्तक अभियान के संबंध में खंड विकास अधिकारी तुलसीपुर राजीव मोहन त्रिपाठी ने विकास खंड तुलसीपुर के मुख्यालयकौवापुर में अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए बैठक आयोजित की ।खंड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव,सफाईकर्मी व पंचायत सहायक को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग मिलकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाएं l साथ ही इस बार अधिक गर्मी पड़ने की संभावना को देखते हुए हीट वेब इलनेस पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए जिससे लोग पड़ने वाली अधिक गर्मी के दौरान सतर्क रहें।साथ ही जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि अपने घर के आस पास कहीं भी जलभराव न होने दें पानी भरे हुए स्थान पर मिट्टी डाल दें जिससे मक्षरों को पनपने का मौका नहीं मिलेगा l साथ ही कहा कि गर्मी के मौसम में घर से निकलते समय छाता का प्रयोग करें और जरुरत होने पर ही घर से बाहर निकलें। सहायक विकास अधिकारी पंचायत कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि 1 अप्रैल से शूरू होने वाले संचारी रोग नियंत्रण माह की पूरी तैयारी कर ली गई है। संचारी रोग नियंत्रण माह 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक एवं 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा।इस मौके पर सहायक खंड विकास अधिकारी सुनील आर्य, जेई राजू कुमार, ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप वर्मा, श्याम लाल, दिनेश कुमार,अनिल कुमार, उदय राज, कौशल किशोर, धर्मेंद्र सिंह, राजेश तिवारी, अनिल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।