नमाज़ पढ़ते किशोर को चाकू मारकर किया घायल।
हायर सेंटर रेफर मामला दर्ज नामजद आरोपी फरार होने में कामयाब।
औरंगाबाद (बुलंदशहर)
औरंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ईलना में एक किशोर को उसी संप्रदाय के दो युवकों ने उस समय चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया जब वह तराबी की नमाज अदा करने मस्जिद गया हुआ था। मामला दर्ज कर पुलिस ने नामजद दोनों आरोपियों को तलाशा लेकिन वो फरार होने में कामयाब रहे।घायल की दशा गंभीर बनी हुई है।
ग्राम चरौरा मुस्तफाबाद निवासी सुऐव सैफी अपने मामा आबिद अली सैफी के घर ईलना गया हुआ था। मस्जिद में नमाज पढ़ने के दौरान कुछ बच्चों में आपस में कहा सुनी हो गई । लोगों ने बीच-बचाव कर दिया सभी अपने अपने घरों में लौट गए। सुऐब तराबी की नमाज अदा करने मस्जिद में पहुंचा तो दो सगे भाइयों ने उसे पकड़ लिया और चाकू पेट में मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। बुलंदशहर जिला चिकित्सालय से उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है
आबिद सैफी की तहरीर पर पुलिस ने बौबी एवं उसके भाई अमन पुत्र आस मौहम्मद निवासी ग्राम ईलना के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाशा दोनों आरोपी फरार होने में कामयाब रहे।
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि नामजदों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है जल्द ही दोनों को बंदी बनाकर जेल भेजा जाएगा।