धूमधाम से मना प्रियदर्शी अशोक पी जी कॉलेज का वार्षिकोत्सव
सोनभद्र। गुरुवार को प्रियदर्शी अशोक पी जी कॉलेज व बी बी डी पब्लिक स्कूल पन्नुगंज, सोनभद्र का छठवां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामशकल सांसद राज्यसभा ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर और विश्वप्रसिद्ध प्रियदर्शी सम्राट अशोक महान जिनकी अमर कीर्ति अशोक चक्र व अशोक स्तम्भ जो देश का राष्ट्रीय चिन्ह है, ऐसे महापुरुष के चित्र के सामने व प्रियदर्शी अशोक पी जी कॉलेज के संस्थापक यशाकायी बुधवन्त सिंह व सह संस्थापिका यशाकायी धान कुंवर देवी के के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि ने आये हुए लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि, शिक्षा एक ऐसी कुन्जी है, जिससे विकास के बंद ताले खोले जा सकते है। शिक्षा ही देश, समाज को बदलने का सबसे शसक्त माध्यम है, समाज व देश बदलना है तो हमे अपने बच्चों को शिक्षित व संस्कारवान बनाना ही होगा, विशेषकर लड़कियों को जब हम शिक्षित बनाते हैं तो एक बेटी के साथ एक बहु को भी शिक्षित करते है जो दो परिवारों को रोशन करने का काम करती है, तभी तो बाबा साहब बी आर अम्बेडकर जी ने कहा था शिक्षित बनो, संघर्ष करो, संगठित हो । हमको तीन बार लोकसभा व एक बार राज्यसभा सदस्य बनने का मौका मिला और हमने हमेशा लोगो की सेवा किया इस क्षेत्र के विकास के लिये सदैव दृढ़ संकल्पित रहा हमने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हमेशा प्रयासरत रहा यही कारण है कि आज हर ब्लॉक में इंटरमीडिएट कॉलेज व डिग्री कॉलेज चल रहे है, अटल आवासीय विद्यालय व एकलव्य आवासीय विद्यालय भी जिले में संचालित है।इसलिए बच्चों जीवन मे हमेशा कवि सोहनलालजी की इस कविता ” पर्वत कहता शीश उठाकर तुम भी ऊंचे बन जाओ, सागर कहता है लहराकर अपने मन में गहराई लाओ, पृथ्वी कहती धैर्य न छोड़ो कितना ही हो सिर पर भार, नभ कहता है फैलो इतना ढक लो तुम सारा संसार” को सदैव याद रखना जो तुम्हारा मार्ग दर्शन करेगी। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक एस के वर्मा जी ने कहा कि, “सा विद्या या विमुक्तये” शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो अविद्या से मुक्ति दिलाये, अंधकार से मुक्ति दिलाये, गरीबी बेरोजगारी , अपमान, अंधविश्वास व पाखण्ड से मुक्ति दिलाये । शिक्षित होने का तात्पर्य हमे अनुशाषित और संस्कारवान होना चाहिए। अध्यक्षता कर रहे चंद्रगुप्त मौर्य इंटरमीडिएट कॉलेज मधुपुर के पूर्व अध्यक्ष राजाराम सिंह ने हमे जब जीवन मे आगे बढ़ना है तो समय के साथ चलना होगा समय का पूरा पूरा सदुपयोग करके ही हम अपने जीवन को कामयाब बना सकते है। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख चतरा रमाकांत देव पांडेय व हरदेव कुशवाहा प्रबन्धक हरदेवानंद पी जी कॉलेज सैयदराजा, चन्दौली ने भी संबोधित किया। प्रबंध निदेशक सुमन्त सिंह मौर्य व बलवन्त सिंह ने आये हुए सभी अतिथियों, अभिभावकों व विद्यालय स्टाफ व बच्चों का स्वागत, अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किये। संचालन कॉलेज के छात्र विवेक चतुर्वेदी व वर्षा सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ0 भागीरथी मौर्य, रविरंजन शाक्य, सुनील त्रिपाठी, एल पी सिंह, भारत प्रजापति, पोषक मौर्य, अतुल प्रियदर्शी, सुभाष वर्मा, के के तिवारी, राजेन्द्र पासवान, महेंद्र विश्वकर्मा, शंकर केशरी, रोशनी पाठक, सोनी मौर्य, किरनमाला, नीलिमा, सपना शर्मा, रूचि पांडेय, अजय कुमार, शशि प्रकाश, गुलाब, बंशीलाल, निरंजन, अमृतलाल इत्यादि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।