राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन लोगो ने की साफ सफाई
पहल टुडे:एस के श्रीवास्तव विकास*
*वाराणसी/-श्री राम पीजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड एजुकेशन पैगंबरपुर वाराणसी के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिन समस्त स्वयं सेवक एवं सेविकाओं ने अपने व कॉलेज की साफ सफाई की तत्पश्चात लक्ष्यागीत,हम होंगे कामयाब प्रार्थना आदि के बाद कार्यक्रम के प्रथम बेला में “राष्ट्रीय एकता और छात्र जीवन में शिक्षा का महत्त्व ” विषय पर गोष्ठी का आयोजन हुआ।इस अवसर हमारे महाविद्यालय के प्राचार्य डा अनिल कुमार सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।इस अवसर पर हमारे मुख्य अथिति थाना सारनाथ के अपराध निरीक्षक गोपाल कन्हैया ने छात्रों के जीवन व राष्ट्रीय सेवा योजना पर प्रकाश डाला।इसके पश्चात् स्वयं सेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की।इस अवसर पर महाविद्यालय के श्री महेंद्र लाल जायसवाल जी भी उपस्थित रहे।कला विभागाध्यक्ष डा नीलम जायसवाल एवं वाणिज्य संकाय विभागाध्यक्ष डा शशिकांत वर्मा,कला संकाय से डा संजय कुमार,डा वंदना रानी सिंह,चंद्रकला यादव एवम महविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी श्री अभिषेक जायसवाल,कार्यालय अधीक्षक श्री किशन कुमार सिंह भी स्वयं सेवकों को जागरूक किया एवं कार्यक्रम अधिकारी डा वीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया।सहयोगी अध्यापकगणो एवं स्वयं सेवक सेविकाओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन वाणिज्य संकाय सहायक प्रवक्ता अभिषेक कुमार द्विवेदी ने किया।*