पुलिस ने प्रायोजित लूट की घटना का मात्र तीन घंटे में किया सफल अनावरण

Share
पुलिस ने प्रायोजित लूट की घटना का मात्र तीन घंटे में किया सफल अनावरण।
स्वाट टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के उपरान्त दो बदमाश घायलावस्था में किया गिरफ्तार।
डीके निगम
बुलंदशहर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक ने बताया कि आज सौरभ चौधरी पुत्र समयवीर चौधरी निवासी शान्ति निकेतन दुर्गा मन्दिर के पास डीएम रोड ने थाना कोतवाली नगर को सूचना दी कि उनके यहा काम करने वाला विपिन कुमार लगभग पांच लाख रुपये लेकर बैंक में जमा करने गया था। रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों द्वारा रुपये लूट लिये गये है। इस सूचना पर पुलिस द्वारा बदमाशो को पकडने हेतु कम्बिंग की गयी। कम्बिंग के दौरान स्वाट टीम व कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत कुच्छेजा बम्बे के पास बदमाशों अंकित शर्मा पुत्र कृपाल भारद्वाज निवासी मुरसाना थाना कोतवाली देहात और सुमित पुत्र जोगेन्द्र निवासी मौसमगढ़ थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर की घेराबन्दी की गयी। बदमाशो द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये, जिनको गिरफ्तार किया गया। जिनको उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाशो के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व स्प्लेन्डर बाइक बरामद हुई है। अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया कि विपिन कुमार द्वारा ही लूट की घटना करायी गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *