फोटोग्राफर के साथ लुट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार 

Share
फोटोग्राफर के साथ लुट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
लूट गया कैमरा नगदी फोटोग्राफी करने का सामान व चाकू बरामद
गढ़मुक्तेश्वर
एक सप्ताह पूर्व कुचेसर रोड चोपड़ा से शादी समारोह से फोटोग्राफी कर वापस लौट रहे फोटोग्राफर विनोद कुमार को जो सतगुरु फार्म हाउस कुचेसर रोड चोपला से खुडलिया बाईपास पर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा पत्थर मारकर मोटरसाइकिल गिरा दी फोटोग्राफी के साथ मारपीट करते हुए गम्भीर रूप से घायल कर  कैमरा नगदी में अन्य सामान लूट कर फरार हो गए पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष शुभम ने जानकारी देते हुए बताया 6 तारीख की रात्रि को एक फोटोग्राफर के साथ तीन अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया पीड़ित विनोद कुमार को गंभीर रूप से घायल कर सड़क के किनारे फेंक गए  सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल विनोद को हापुड़ के नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां से दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया पीड़ित की तहरीर के आधार पर लूट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया सिंभावली थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह व उनकी टीम के द्वारा गहनता से जांच व सीसीटीवी कैमरे के आधार पर रात्रि में तीन बदमाश कमरे में कैद हो गए तीनों युवकों से गहनता से जांच व पुछताछ  करने पर आरोपी हेमराज पवार पुत्र महेंद्र निवासी खुडलिया कुलविंदर गुर्जर पुत्र कृष्ण निवासी ग्राम जाहरवीर कॉलोनी फरीदपुर सिंभावली वसीम पुत्र समीम ग्राम जाहरवीर कॉलोनी थाना सिंभावली जनपद हापुड़ को गिरफ्तार किया गया आरोपियों से एक शूटिंग कैमरा 5 चार्जिंग एडेप्टर केवल 6 पावर चार्जिंग बैटरी एक बैटरी टूल किट कार्ड रीडर एक एचडी वीडियो कन्वर्टर एचडीएमआई केबल एक फॉक्स लाइट में चार्जर केबल चार सेटिंग स्टैंड₹700 नगद बरामद किए गए वह एक चाकू आरोपित बदमाशों को संबोधित धाराओं के आधार पर न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *