यूपी का पहला अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला आज से, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी उद्घाटन
दिल्ली-एनसीआर
पांच दिवसीय व्यापार मेले में दो हजार से अधिक उत्पादक और 300 ब्रांड भाग ले रहे हैं। एक्सपो मार्ट के अलग-अलग हॉल में सभी के स्टॉल लगे हैं। सरकार ने सभी प्रकार के उत्पादकों को मेले में बुलाया है। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में यूपी का पहला अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला आज से शुरू होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शाम चार बजे इसका शुभारंभ करेंगी। पांच दिनी व्यापार मेले में दो हजार से अधिक उत्पादक और 300 ब्रांड भाग ले रहे हैं। इसमें 22 से 25 सितंबर तक आम जनता को निशुल्क प्रवेश मिलेगा। यहां मिनी ऑटो एक्सपो भी देखने को मिलेगा। इसमें ऑटोमोबाइल जगत की 32 कंपनियां अपने वाहन प्रदर्शित करेंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद शाम 5 बजे से मेले में आम जनता को निशुल्क प्रवेश मिलेगा जबकि 22 से 25 सितंबर तक दोपहर तीन से रात आठ बजे तक आम जनता को निशुल्क प्रवेश मिलेगा। मेले में आने वाले लोगों को पार्किंग स्थल से लेकर कई होटल और बॉटेनिकल गार्डेन व ओखला पक्षी विहार मेट्रो स्टेशन से शटल बस सेवा की सुविधा मिलेगी। सरकार को उम्मीद है कि मेले में 60 देशों समेत करीब दो से ढाई लाख लोग पहुंचेंगे। पांच दिवसीय व्यापार मेले में दो हजार से अधिक उत्पादक और 300 ब्रांड भाग ले रहे हैं। एक्सपो मार्ट के अलग-अलग हॉल में सभी के स्टॉल लगे हैं। सरकार ने सभी प्रकार के उत्पादकों को मेले में बुलाया है। प्रदेश सरकार अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मेले में यूपी के 75 जिलों के उद्यमी अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे। प्रदेश से निर्यात होने वाले सभी उत्पाद मेले में मौजूद रहेंगे। प्रतिष्ठित उद्यमियों के साथ-साथ उन नए उद्यमियों को मौका दिया गया है। जिन्होंने पिछले दो से तीन साल में अपना कारोबार (स्टार्टअप) शुरू किया है। इनके अलावा महिला उद्यमियों को भी अलग से एक मंच मिलेगा। उन्होंने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद योजना के साथ 54 जीआई उत्पाद भी मेले में देखने को मिलेंगे। मेले में 60 से अधिक देशों के बायर्स आ रहे हैं। जबकि बिजनेस ऑवर के लिए अब तक 68 हजार से अधिक पंजीकरण हो चुके है। उन्होंने बताया कि बिजनेस ऑवर सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक होगा। रजिस्ट्रेशन के आधार पर उनको प्रवेश मिलेगा। वहीं दोपहर तीन बजे से शाम आठ बजे तक आम जनता को निशुल्क प्रवेश मिलेगा। लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। इसकी पूरी व्यवस्था की गई है। देखने को मिलेगा मिनी ऑटो एक्सपो यूपी अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में लोगों को हॉल नंबर 12 में मिनी ऑटो एक्सपो भी देखने को मिलेगा। वहां पर ऑटोमोबाइल जगत की 32 कंपनियां अपने वाहनों का प्रदर्शन करेंगी। ज्यादातर वाहन इलेक्टि्रक होंगे। इनमें कीया, एमजी मोर्ट्स, टाटा, मारुति, रेनॉल्ट, हुंडई समेत अन्य बड़ी-बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां है। कई दोपहिया कंपनियों के वाहन भी देखने को मिलेंगे। दोपहर सवा तीन बजे पहुंचेंगी राष्ट्रपति यूपी अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। वो दोपहर सवा तीन बजे ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में पहुंचेंगी। सवा पांच बजे तक कार्यक्रम में रहेंगी और फिर दिल्ली रवाना हो जाएंगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। वो ग्रेटर नोएडा में दोपहर दो बजे के करीब पहुंचेंगे। विभिन्न जिलों के स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद मेले में आने वाले लोगों को यूपी के विभिन्न जिलों के स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद भी मिलेगा। हॉल नंबर 15 के बाहर खाने के स्टाल होंगे। जहां पर बृज की गली, अवध का जायका समेत अन्य जगह के लजीज खाना खाने को मिलेगा। मेट्रो स्टेशन, पार्किंग व होटल से मिलेगी शटल बस सेवा आयोजकों ने बताया कि मेले में आने वाले लोगों के लिए निशुल्क शटल बस सेवा होगी। नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन और ओखला पक्षी विहार मेट्रो स्टेशन से शटल बस सेवा होगा। यहां हर 30 से 40 मिनट में शटल बस सेवा लाने और वापस छोड़ेंगी। इसके अलावा शहर के मुख्य होटल से भी पिकअप एंड ड्राप की सुविधा मिलेगी। उधर नॉलेज पार्क के बड़े गोल चक्कर में पार्किंग की निशुल्क सुविधा होगी। वहां से भी लोगों को शटल बस सेवा मिलेगी। यहां 16 शीटर आठ ट्रेवलर चलेंगे। गेट नंबर एक और तीन से मिलेगा प्रवेश आयोजकों ने बताया कि इंडिया एक्सपो मार्ट के गेट नंबर एक और तीन से लोगों को मेले में प्रवेश मिलेगा। लोगों को अपने वाहन पार्किंग में खड़े करने होंगे। उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले की वेबसाइट पर जाकर पार्किंग पास डाउनलोड कर सकते है। वाहन खड़ा करने के बाद पैदल या शटल बस सेवा से गेट नंबर एक और तीन पर पहुंचना होगा।