सांडी के शिवम इंटर कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
हरदोई जनपद के सांडी में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मेरा युवा भारत , विकसित भारत के अंतर्गत शिवम इंटर कॉलेज में खो खो प्रतियोगिता , रस्सा खींच एवं कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ।प्रतियोगिता में 60 बच्चो ने प्रतिभाग किया ,जिसमे खो खो में 20 बच्चो ने , रस्सी में 9 -9 बच्चो की 4 टीमें व कबड्डी में 7 -7 बच्चो की 2 टीमों ने भाग लिया। खो खो में सेजल, अनुष्का, अन्न पूर्णा आदि,रस्सी खींचो प्रतियोगिता में गोविंद, रोहित, ज्ञानेंद्र, विशाल आदि व कबड्डी प्रतियोगिता में कृष्णा, सूरज, विशाल, विजय, प्रशांत आदि बच्चे विजेता घोषित हुए।जिसमें बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लांक प्रमुख अनिल राजपूत स्कूल प्रबंधक शिवम् यादव व विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।