चौधरी लालता प्रसाद सिंह बौद्ध महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को मिला स्मार्ट फोन
आलोक गुप्ता
उतरौला (बलरामपुर)/विकासखंड श्रीदत्तगंज अंतर्गत चौधरी लालता प्रसाद सिंह बौद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्रीदत्तगंज में बी ए.अंतिम वर्ष के 94 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन टैबलेट वितरण कार्यक्रम में छात्रों को स्मार्ट फोन वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक पल्टूराम , प्रबन्धक नेवल प्रकाश सिंह, ब्लाक प्रमुख हेमंत जायसवाल, महंत जितेन्द्र वन श्री सोमनाथ मंदिर, थाना प्रभारी अनिल कुमार दीक्षित, प्रबंधक मंजू सिंह, प्राचार्य बीएल यादव, डॉ राम विलास वर्मा, मुख्य नियंता सत्य प्रकाश वर्मा सहित महाविद्यालय परिवार तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।