जीप-पिकअप की टक्कर में छः की मौत दस घायल 

Share
जीप-पिकअप की टक्कर में छः की मौत दस घायल
आशुतोष कुमार मिश्र पहल टुडे बैरिया
स्थानीय तहसील क्षेत्र में सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसे में छः लोगों की मौत हो गयी तथा इस हादसे में दस लोग घायल हो गए घायलों में चार लोगो की हालत गंभीर होने से वाराणसी रेफर कर दिया गया बाकि घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज चल रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के दुबे छपरा- सुघर छपरा के बीच एनएच 31 का है हादसा होते ही वहां चीख पुकार मच गई सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची और सभी को बाहर निकाला गया स्थानीय लोगो की माने तो दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी अनवत गुप्ता के घर से खेजुरी थाना क्षेत्र के मासुमपुर गांव में लोग तिलकोत्सव में गए थे शामिल होने के बाद लोग कमांडर जीप से घर लौट रहे थे रात करीब दो बजे जीप दुबे छपरा- सुघरछपरा के बीच अंधा मोड़ पर पहुंची थी तभी टमाटर लदी तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी कि एक जीप के परखच्चे उड़ गए और सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए पिकअप पलट गई वहीं जीप में बैठे लोग घायल हो गए आस पास के लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी एम्बुलेंस पहुंची तो सभी घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा हादसे में अब तक एक कमांडर जीप चालक और पांच अन्य की मौत की सूचना है मृतकों में अमित कुमार गुप्ता पुत्र अजय कुमार गुप्ता रंजीत शर्मा पुत्र वीरेंद्र शर्मा यश गुप्ता पुत्र मुन्ना गुप्ता राज गुप्ता पुत्र मुन्ना गुप्ता राजेंद्र गुप्ता पुत्र धनपत गुप्ता अज्ञात की सूचना है मृतकों के शव को पुलिस कब्ज में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस हाउस भेज दिया गया खबर लिखने तक घायलों में चार की हालत नाजुक बताई जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *