रविदास जयंती शोभायात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने को लेकर शोभा यात्रा समिति ने पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया।
(सादिक सिद्दीक़ी)
कांधला,
संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती शोभायात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने को लेकर शोभा यात्रा समिति ने पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस दौरान दर्जन भर लोग मौजूद रहे
संत शिरोमणी रविदास जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा को शांति पूर्वक संपन्न कराए जाने को लेकर संत शिरोमणि गुरु रविदास समिति द्वारा थाना प्रभारी पविन्द्र चौधरी, एसएसआई संदीप कुमार, सहित शोभायात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से लगे अन्य पुलिसकर्मियों को शॉल उड़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है। समिति के पदाधिकारियों ने कहा पुलिस बल द्वारा पूरी मेहनत और निष्ठा के साथ ड्यूटी करते हुए शांतिपूर्ण माहौल में संत रविदास शोभा यात्रा संपन्न कराई गई थी। प्रतिवर्ष शोभायात्रा को लेकर मुख्य मार्गो पर जाम की स्थिति बन जाती थी। लेकिन इस बार पुलिस की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था से राहगीरों को जाम से मुक्ति मिली रही। थाना प्रभारी ने कहा कि प्रशासन आप सभी की बेहतरी के लिए काम करता है अच्छे प्रयासों की सराहना से ग्राउंड पर कार्य करने वाले अमले का हौसला बढ़ जाता है। इस दौरान तेजपाल, किरणपाल, चन्दकी राम,प्रवीण कुमार, जुगनू, चन्द्रहास सहित कई लोग मौजूद रहे।