दो लोगो पर मारपीट कर घायल करने का आरोप पुलिस जाँच मे जुडी
(सादिक सिद्दीक़ी)
कांधला।कस्बे के मोहल्ला मौलानान निवासी एक व्यक्ति ने दो लोगों पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है,पुलिस में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शनिवार को कस्बे के मोहल्ला मौलानान निवासी सब्बीर पुत्र हमीद ने बताया कि वह अपने घर की बनी बैठक में बैठा हुआ था। आरोप हैं कि तभी दो लोग उसकी बैठक में आए और पीड़ित के साथ गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर शराबा होने पर पड़ोस के लोग भी मौके पर आ गए। जिन्हें देकर दोनों आरोपी मौके से भाग गए और पीड़ित के 5500 भी छीन कर लें गए। पीड़ित ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।दो लोगो पर मारपीट कर घायल करने का आरोप पुलिस जाँच मे जुडी