कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए जनपद में बनाए गए हैं 96 परीक्षा केंद्र
भदोही। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से गुरुवार को जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई। जनपद में परीक्षा के लिए 96 केंद्र बनाए गए हैं। दो पालियों में परीक्षा हो रही है। परीक्षा के लिए बनाए गए सेंटर मजिस्ट्रेट केंद्रों पर भ्रमण करते देखें गए। निष्पक्ष, पार्दर्शिता व शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराएं जाने के मद्देनजर भारी मात्रा में पुलिस के जवानों की तैनाती रही।
जनपद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 96 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों को तीन जोन व 12 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। हर एक केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती रही। जबकि सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण व भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए वहां पर लगाएं गए सीसीटीवी कैमरे को उनके द्वारा चेक किया गया। वहीं वित्तविहीन विद्यालयों पर अतिरिक्त व्यवस्थापकों की व्यवस्था की गई है। हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डॉ.मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों, प्रमुख स्थानों व चौराहों पर क्यूआरटी टीम सहित पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई। पुलिस के उच्चाधिकारी सहित समस्त थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा परीक्षा के दौरान विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। साथ ही ड्यूटीरत कर्मियों को उनके द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। परीक्षा केंद्रों पर लगातार भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। सभी केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यातायात व्यवस्था के भी व्यापक प्रबंध किए गए। सोशल मीडिया पर भी पुलिस द्वारा परीक्षा के दृष्टिगत सतत निगरानी रखी जा रही है।