उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्ट सबमिट का हुआ, आयोजन
कृपाशंकर यादव
गाजीपुर । राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्ट सबमिट 2023 का आयोजन किया गया था। इन प्रस्ताव/ एम ओ यूज को धरातल पर लाने कि कार्यवाही विभाग द्वारा कि जा रहीं है.। जिसके सम्बन्ध में आज दिनांक 19.02.2024 को जनपद स्तर पर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी /4.0 कार्यक्रम का आयोजन शहनाई लान नियर माउन्ट लिटेरा स्कूल बंधवा गाज़ीपुर में किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल एंव पड़ोसी जनपद जौनपुर से उपस्थित विधान परिषद सदस्य बृजेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया । कार्यक्रम के दौरान मंच पर आसीन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियो का स्वागत पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं अंगवत्रम देकर किया गया। प्रदेश स्तर पर यह कार्यक्रम लखनऊ मे आयोजित किया गया जिसमें मा0 प्रधानमंत्री एंव मा0 मुख्यमंत्री जी का लाईव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने अपना सम्बोधन व्यक्त करते हुए कहा कि आज उ0प्र0 के बड़े वैभव का दिन है । 2017 मे जब उ0प्र0 मे पुज्य योगी जी की सरकार बनी तब से लेकर अब तक प्रदेश में बड़ा परिवर्तन आया गाजीपुर मे आज व्यापारी निर्भिक होकर अपना व्यापार स्थापित कर रहे है। जनपद मे अबतक 369 निवेशक धनराशि 3499.34 करोड़ का निवेश प्रस्ताव इन्वेस्ट यू0पी के पोर्टल पर पंजीकृत कराया जा चुका है। जिसमें से 322 निवेशको द्वारा धनराशि रू0 3442.66 करोड़ का ए एम यू जारी किया जा चुका है। सरकार द्वारा जनपद का ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का लक्ष्य 1000 करोड निर्धारित किया गया था. जिसके सापेक्ष 96 निवेशको धनराशि रू0 576.31 करोड एवं रोजगार 4044 को ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी हेतु तैयार किया गया है। 96 इकाईयों में 12 इकाईया के अतिरिक्त शेष सभी इकाईयों में कार्य प्रारम्भ हो चुका है। इस प्रकार 2017 के पश्चात प्रदेश में आधारभूत संरचनाओं एवं प्रशासनिक व्यवस्था में लगातार सुधार से निवेश का अच्छा वातारण तैयार हुआ है जिससे निरन्तर निवेशकों की सख्या में वृद्धि हो रही है एवं निवेश धरातल पर उतर रहा है जैसा कि जनपद-गाजीपुर में वर्ष 2018 में तीन इकाई वर्ष 2019 में शून्य वर्ष-2022 में चार इकाईयां आज 19.02 2024 के इस ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में 96 इकाईया 576.31 करोड रोजगार 4044 घरातल पर आ चुकी है जो विगत सेरेमनी की तुलना में बहुत अधिक है। परन्तु लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु अभी और प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि इस जनपद का बड़ा ही गौरवशाली इतिहास रहा है । यह जनपद कृषि एवं यहा के युवा में सेनाभर्ती के लिए जाने जाते है। जो व्यापारी जनपद में उद्योग करने से कतराते थे आज उद्योग स्थापित कर रहे है। विगत छः वर्षाे मे इसमे अभूतपूर्व सुधार हुआ है और अब जो जनपद में सकरात्मकता बनी वह कानून व्यवस्था को सुदृढ करने के बाद जो व्यवस्था यहा चल रही है उसका परिणाम यह रहा है कि जो इन्वेस्टर समिट आयोजित हुआ था उसमे बहुत लोगो ने बढ चढ कर अपना एम एम यू साईन किया था और इस जनपद के उद्यमी जो बाहर के प्रदेशो में अपना उद्यम कर रहे थे उनका घर वापसी हुआ। विधान परिषद सदस्य जौनपुर बृजेश कुमार सिंह ने अपना सम्बोधन व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान जनपद के 05 बडे उद्यमियों को ं उद्यम स्थापित करने पर अंगवत्रम स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम से पूर्व मा0 मुख्य अतिथि ने जनपद के उत्पादो का लगाये गये स्टाल के माध्यम से अवलोकन किया। आभार मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य एवं संचालन दुर्गेश कुमार ने किया। इस अवसर पर जनपद के उद्यमी, उपजिलाधिकारी सदर, जी एम डी आई सी, समस्त अधिकारीगण उपस्थित थे।