डीएम,एस पी ने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
पहल टुडे
ललितपुर- जिलाधिकारी महोदय अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक ललितपुर महोदय मो मुश्ताक द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा की द्वितीय पाली के दौरान परीक्षा केन्द्रों 1. ठाकुर रघुवीर सिंह इण्टर कालेज महरौनी 2. सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज महरौनी 3. किसान इण्टर कालेज विरधा पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर केन्द्र पर तैनात पुलिसकर्मियों को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी गाइड्लाइन से अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो मुश्ताक द्वारा जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर प्रचलित परीक्षा का निरीक्षण सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से किया गया मांनिटरिंग कक्ष में तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्कता सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।