गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज सैक्टर 14 में 60वी वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया।

Share

गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज सैक्टर 14 में 60वी वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया।

सतबीर शर्मा। पहल टूडे। गुरुग्राम। गवर्नमेंट  गर्ल्स कॉलेज सैक्टर  14 में 60 वी  वार्षिक एथलेटिक मीट  का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर ओलंपियन – बॉक्सर) पूजा रानी बोहरा पहुंची।अभी पूजा बोहरा  आईटीओ दिल्ली में आयकर निरीक्षक के पद पर तैनात है  वह वर्तमान में एनआईएस पटियाला में विशिष्ट भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम के साथ प्रशिक्षण रह चुकी है आज विजय कोच जो की  जो अभी तक सकडो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्लेयर तैयार कर चुके है  उनको सम्मानित किया गया। सभी प्लेयर अपना धमखम दिखाएगी।
 गवर्नमेंट में वार्षिक एथलेटिक मीट में आज के मुख्य अतिथि।  लड़कियों के लिए कॉलेज, सेक्टर 14, गुरुग्राम
 मेरे छोटे भाई विजय भाई कोच को सम्मानित अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए बधाई..कॉलेज प्रबंधन का सराहनीय कार्य।
  मनीषा गोयल  जो  सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं।उन्होंने कहा कि पूजा बोरा को देख कर हमारे कॉलेज की लड़किया भी खेलो बढ़ चढ़ कर भाग लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *