सात बच्चियों को लेकर महिला परेशान नहीं मिला अब तक कोई भी सरकारी योजनाओं का लाभ।
कमलेश यादव
गाजीपुर जखनिया। आज विकासखंड मनिहारी के ग्राम सभा चकमहताब अवदर गांव की लालसा देवी पत्नी स्व गुलाब यादव की हालत इतनी जर्जर है कि वह अपनी सात बच्चियों के साथ टीन सेट के मकान में रहती हैं करीब साल भर पहले उनके पति के देहांत हो जाने के बाद आज 7 बच्चियों के साथ जिंदगी गुजर रही हैं हालत यह है कि घर में कोई कमाने वाला नहीं है और ना ही इनको किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाया है मौके पर आज पत्रकारों की टीम जब पहुंची तो लालसा देवी ने रोते हुए इन्होंने अपना दुखड़ा सुनाया अब तक इनको ना शौचालय ना आवास ना विधवा पेंशन किसी भी तरह की सुविधा अब तक इस परिवार को नहीं मिल पाई है 7 बच्चियों को लेकर यह किसी तरह से अपना जीवन यापन कर रही हैं वही इस मामले को खंड विकास अधिकारी अनुराग राय से टेलीफोन के माध्यम से जब बताया गया तो उन्होंने कहा कि यह मामला अभी तक मेरे संज्ञान में नहीं है हमें दो से तीन दिन का मौका दीजिए मैं दिखवाकर या मैं खुद आकर इनकी परेशानी को देखता हूं वही ग्राम पंचायत अधिकारी ने भी फोन पर बताया कि उनके मामले की जानकारी अभी-अभी हुई है दो से तीन दिनों में इनका शौचालय दिलवा दिया जाएगा आवास के लिए सूची में नाम भी डलवाने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी ने कहा आलम यह है कि इस सरकार में नारी सशक्तिकरण की बात करने वाले क्या इन सात बच्चियों के दुख दर्द को या इस विधवा महिला के दुख दर्द को नहीं समझ पा रहे हैं अब आगे देखिए 2 से 3 दिनों के अंदर अधिकारी क्या करते हैं।