महिला से चैन छीन कर भागे बदमाशों को दूसरे दिन एस ओ जी टीम व छिबरामऊ पुलिस ने मुठभेड़ मे किया गिरफ्तार।
-मुठभेड़ मे दो बदमाशों के पैर मे गोली लगने पर पुलिस ने सौसैया अस्पताल मे कराया भर्ती।
पहल टुड़े विनीत अवस्थी।
कन्नौज-खड़नी कस्वे मे एक दिन पहले बाइक सबार बदमाशों ने पूजा करने जा रही बृद्ध महिला के गले से सोने की चैन लूटकर भाग गए थे। सूचना पर पहुंची खड़नी चौकी पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। भरे बाजार में चेन लूटने की घटना से लोगों में दहशत का माहौल बन गया था। खड़िनी कस्बा निवासी 60 वर्षीय प्रभादेवी पत्नी शिव प्रताप सिंह बैंक आफ इंडिया के पास बने शिव मंदिर में पूजा करने जा रही थी। तभी चादर बेचने के भेष में आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनके गले में पड़ी सोने की जंजीर लूट ली। जब तक कोई कुछ समझ पाता इससे पहले बदमाश बाइक सहित फरार हो गए। महिला के चिल्लाने से आसपास के लोग व परिजन एकत्रित हो गए। परिजनों ने खड़नी चौकी पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। तहरीर के आधार पर सौरिख पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर बदमाशों की पहचान कर रही थी। पुलिस लूट की घटना की जांच कर रही थी। तभी मुखबिर ने सूचना दी बाइक सवार बदमाश छिबरामऊ की तरफ से कस्वा सिकन्दरपुर की तरफ किसी घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं। एसओजी टीम व छिबरामऊ पुलिस ने कस्वा सिकन्दरपुर मे संदिग्ध वाहनो की चेकिंग शुरु कर दी। सामने से आ रहे बदमाशों को पुलिस ने रुकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने अपने को घिरा देख भागने लगे। पुलिस टीम ने रुकने के लिए ललकारा तो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए जबावी फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। बदमाशों के पैर मे गोली लगने से वह गिर पड़े। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर सौसैया अस्पताल छिबरामऊ में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत में तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। मुठभेड़ की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी गई। सूचना पाकर क्षेत्राधिकार छिबरामऊ, अपर पुलिस अधीक्षक सहित जिले के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि अशोक जी टीम से बदमाशों की मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। दोनों घायल बदमाशों का राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा में इलाज चल रहा है।