अपर जिलाधिकारी ने मतगणना के लिए बने स्ट्रांग रूम में सभी आवश्यक सुविधाओं हेतु किया निरीक्षण, दिए निर्देश*
कानपुर देहात
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न करने के लिए मतगणना स्थल,स्ट्रांग रूम, ईवीएम मशीनों की रिसीविंग तथा ट्रेनिंग के लिए अपर जिला अधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर का निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी ने मतगणना के लिए बने स्ट्रांग रूम में सभी आवश्यक सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा मशीनों की रिसीविंग से लेकर उनके उनके रखरखाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाए। प्रशिक्षण हेतु बने रूम में भी प्रशिक्षण करने के लिए जो भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जानी है उसे भी समय से पूर्ण कर लिया जाए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी को नायब तहसीलदार अकबरपुर ने संपूर्ण जानकारी से अवगत कराया। अपर जिलाधिकारी द्वारा महाविद्यालय परिसर में मतगणना हेतु बने विभिन्न कक्षों का भौतिक निरीक्षण भी किया गया।