उरई के अत्यंत प्राचीन श्री रामलला मंदिर में धूमधाम से मनाया गया रामोत्सव कार्यक्रम
उरई। अयोध्या मंदिर में रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में उरई के अत्यंत प्राचीन मंदिर श्री रामलला मंदिर में भव्य उत्सव मनाया गया जिसमें श्री रामलला जी का अभिषेक,छप्पन भोग भजन कीर्तन का आयोजन धूमधाम से हुआ। मंदिर के महंत श्री महेशदास ने बताया कि रामलला का यह मंदिर अत्यंत प्राचीन है यहाँ रामलला बाल रूप में विराजमान है और रामलला के अनुसार ही उनका भोग लगाया जाता है श्रद्धालुओं ने भावविभोर होकर जमकर नृत्य किया मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय एवं जिलाध्यक्ष भाजपा उर्विजा दीक्षित ने भी मंदिर के आयोजन में सम्मलित होकर दीप प्रज्ज्वलन किया अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० स्वयंप्रभा दुबे, उपाध्यक्ष जयनारायण चंसौलिया, मंदिर में महिला मंडल की अध्यक्ष मीरा दुबे, मानस ज्योति, गिरजा बाल विकास की अध्यक्ष विनीता पांडेय, वैभव दुबे, महेश अरोड़ा, डॉ० विश्वप्रभा, आरती, अरविंद नगाइच, रंजना, गौरी गुर्जर, आशीष, शैलेन्द्र परिहार, चंचल मिश्रा, डॉ प्रार्थना, मुक्ति चतुर्वेदी, जया श्रीवास्तव, सुरेंद्र शर्मा, आलोक, वन्दना, डॉ० रचना, ममता स्वर्णकार, शशि सिंह, सौरभ माहेश्वरी,अमित. अविनाश श्रीवास्तव, डॉ० सूद, अमन, मोनू पंडित, रुद्रा फ़्लेक्स सभी भक्तजनों ने उपस्थित रहकर दीप प्रज्ज्वलन किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया।
उरई। अयोध्या मंदिर में रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में उरई के अत्यंत प्राचीन मंदिर श्री रामलला मंदिर में भव्य उत्सव मनाया गया जिसमें श्री रामलला जी का अभिषेक,छप्पन भोग भजन कीर्तन का आयोजन धूमधाम से हुआ। मंदिर के महंत श्री महेशदास ने बताया कि रामलला का यह मंदिर अत्यंत प्राचीन है यहाँ रामलला बाल रूप में विराजमान है और रामलला के अनुसार ही उनका भोग लगाया जाता है श्रद्धालुओं ने भावविभोर होकर जमकर नृत्य किया मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय एवं जिलाध्यक्ष भाजपा उर्विजा दीक्षित ने भी मंदिर के आयोजन में सम्मलित होकर दीप प्रज्ज्वलन किया अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० स्वयंप्रभा दुबे, उपाध्यक्ष जयनारायण चंसौलिया, मंदिर में महिला मंडल की अध्यक्ष मीरा दुबे, मानस ज्योति, गिरजा बाल विकास की अध्यक्ष विनीता पांडेय, वैभव दुबे, महेश अरोड़ा, डॉ० विश्वप्रभा, आरती, अरविंद नगाइच, रंजना, गौरी गुर्जर, आशीष, शैलेन्द्र परिहार, चंचल मिश्रा, डॉ प्रार्थना, मुक्ति चतुर्वेदी, जया श्रीवास्तव, सुरेंद्र शर्मा, आलोक, वन्दना, डॉ० रचना, ममता स्वर्णकार, शशि सिंह, सौरभ माहेश्वरी,अमित. अविनाश श्रीवास्तव, डॉ० सूद, अमन, मोनू पंडित, रुद्रा फ़्लेक्स सभी भक्तजनों ने उपस्थित रहकर दीप प्रज्ज्वलन किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया।