राष्ट्रीय मतदाता दिवस
डीएम ने एलईडी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रायबरेली
रायबरेली में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा हुआ है इसी को लेकर मतदाता जागरूकता प्रचार एलईडी वहान को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है यह एलईडी युक्त प्रचार वाहन जनपद के सभी 6 तहसीलों में जाकर मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक करेंगेवही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं आपको बता दे कि गुरुवार रायबरेली जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में जिला अधिकारी हर्षिता माथुर अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारियों की अध्यक्षता में डीएम ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 को लेकर एल ई डी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जनपद के विभिन्न तहसीलों में प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया है यह एलईडी वहां जिले की विभिन्न तहसीलों ब्लॉकों का ग्राम पंचायत में जाकर मतदाताओं को जागरूक किए जाने का कार्य करेंगे जिससे जनपद में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सके जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि जो मतदाता वोट देने के लिए बूथ नहीं जा सकते हैं उनके लिए घर पर ही वोट देने की व्यवस्था की गई है, 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट की स्थिति वचन भवन परिसर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 बीएलओ व 6 सुपरवाइजर को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया।