मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का हुआ आयोजन
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में आयोजित शिविर का 200 मरीजों ने उठाया लाभ
भदोही। गोपीगंज नगर के वार्ड नंबर 9 डॉक्टर्स कॉलोनी में स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ वार्ड नंबर 9 की सभासद मधुबाला द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर 200 के करीब मरीज मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में पहुंचे। उनके द्वारा आयोजित किए गए मेले का लाभ उठाया गया। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.अखिलेश सिंह द्वारा बारी-बारी से आएं हुए सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिनको उचित सलाह देते हुए मुफ्त में आवश्यक दवाईयां वितरित की गई। इस अवसर पर डॉ.अखिलेश सिंह ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में मरीजों को दिए जाने वाली सुविधाओं और इलाज के बारे में भी जानकारी दी गई। वहीं उनके द्वारा टीवी, मलेरिया, दिमागी बुखार, कालाजार, मलेरिया एवं कुष्ठ रोग से भी संबंधित जानकारी दी गई। बताया गया कि ऐसे मरीज केंद्र पर ओपीडी के दौरान पहुंचकर अपना इलाज करा सकते हैं। इस मौके पर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट संदीप कुमार एवं उन स्टाफ उपस्थित रहें।