गजब है राम भक्तों का उत्साह, उत्तराखण्ड से पैदल चलकर अयोध्या जा रहे राम भक्त
पूर्व प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र भंडारी के नेतृत्व में 18 सदस्यीय राम भक्तों का दल चार दिन से कर रहा पैदल यात्रा
उत्तराखण्ड से पैदल अयोध्या जा रहे राम भक्तों के सेमरहना पहुंचने पर हुआ स्वागत सम्मान
मिहींपुरवा/बहराइच l राम भक्तों के वर्षो संघर्ष के बाद अयोध्या धाम में बन रहे राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तिथियां जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं । हर तरफ राम मय माहौल में राम भक्त विभिन्न प्रकार के आयोजन कर रामकाज में सहभागी हो रहे हैं । प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या पहुंचने के लिए उत्तराखण्ड के राम भक्तों का एक दल पैदल यात्रा पर है । उत्तराखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र भंडारी उर्फ राजू भंडारी के नेतृत्व में खटीमा के रामलीला ग्राउंड स्थित सनातन शिव मंदिर से चार दिन पूर्व अयोध्या धाम के लिए पैदल यात्रा पर निकला 18 सदस्यीय दल बुधवार की देर शाम बहराइच जिले की सीमा पर पहुंचा । लखीमपुर जिले की सीमा से सेट बहराइच जिले के में मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित गुढ पहुंचने पर सीमा जागरण मंच के प्रांत संगठन मंत्री अमरनाथ के साथ जिला महामंत्री योगेन्द्र मौर्य के नेतृत्व में स्थानीय लोगो द्वारा यात्रा में शामिल राम भक्तों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । एसपीबीपी इंटर कालेज के प्रबंधक अनिल कुशवाहा के सेमरहना स्थित आवास पहुंचने पर राजेन्द्र भंडारी उर्फ राजू भंडारी, शानू खान, राकेश राणा, अनिल भट्ट, अमरदीप राठौर, भगवान खोलिया, अजय चौधरी सहित सभी राम भक्तों का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत करने के साथ – साथ राम दरबार का चित्र देखकर सम्मान किया गया । सेमरहना मे जलपान के बाद यात्रा नैनिहा स्थित गुरुद्वारा पहुंची जहां यात्रा में शामिल सभी सदस्यों भोजन व रात्रि विश्राम किया । बृहस्पतिवार की सुबह पुन: प्रारम्भ यात्रा के गायघाट पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर राम भक्तों द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया । इस अवसर पर एसपीबीपी इंटर कालेज के प्राचार्य दुर्गेश कुशवाहा, बजरंग सेना के जिला महामंत्री नीरज मिश्रा, पत्रकार मनीष सिंह, खंड सेवा प्रमुख अमित वर्मा, विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मंत्री राजेन्द्र, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हिमांश, रामदयाल कुशवाहा, गुरुद्वारा के बाबा दर्शन सिंह, सरदार मूखविन्दर सिंह, राजेन्द्र गुप्ता, विपिन सिंह धीरज कुशवाहा सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल रहे ।